शाहरुख खान का 2 नवंबर को 60वां बर्थडे है और फैंस जश्न में डूब गए हैं। वो आधी रात को किंग खान के बर्थडे मनाने के लिए 'मन्नत' के बाहर जमा हो गए हैं, जबकि वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। शाहरुख अभी कहीं और रह रहे हैं, पर उनके खास दिन को एक्स्ट्रा-स्पेशल बनाने के लिए देश के कोने-कोने से फैंस 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि शायद आधी रात को शाहरुख खान का दीदार होगा।
यूएई, नेपाल और इंडोनेशिया से फैंस 'मन्नत' पहुंच चुके हैं। उनके हाथों में शाहरुख खान के नाम के पोस्टर हैं। कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें फैंस 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान' और उनका नाम चिल्ला रहे हैं। उन्हें अब शाहरुख के आने का इंतजार है।
फैंस को विश्वास- जरूर आएंगे शाहरुख खान, दिया था हिंट
एक और वीडियो सामने आया, जिसमें गेट के आसपास हार्ड हैट पहने कुछ लोग काम करते हुए दिखाई दिए। जिससे कई लोगों ने अनुमान लगाया कि शाहरुख खान रात में आ ही सकते हैं। दरअसल, शाहरुख ने हाल ही Ask SRK सेशन के दौरान इसका हिंट दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बर्थडे पर मन्नत में मिलेंगे, तो शाहरुख ने लिखा था, 'हां, लेकिन इसके लिए हार्ड हैट पहननी पड़ सकती है।'
बर्थडे के लिए अलीबाग पहुंचे करण जौहर और फराह खान, शेयर किया वीडियो
उधर, शाहरुख खान के करीबी दोस्त उनके 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अलीबाग निकल चुके हैं। फराह खान और करण जौहर पहुंच चुके हैं। दोनों फैरी से वहां गए और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी बीच चर्चा है कि शाहरुख के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा सकता है। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अलावा कई और कलाकार नजर आएंगे।
यूएई, नेपाल और इंडोनेशिया से फैंस 'मन्नत' पहुंच चुके हैं। उनके हाथों में शाहरुख खान के नाम के पोस्टर हैं। कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें फैंस 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान' और उनका नाम चिल्ला रहे हैं। उन्हें अब शाहरुख के आने का इंतजार है।
The global storm arrives — UAE, Nepal & Indonesia SRKians take over Mannat! 🌍🔥👑 #HappyBirthdaySRK @iamsrk @SRKFCI @SRKUniverseNP @SRKUniverseUAE #ShahRukhKhan #SRKDay #KingKhan #King #SRKDay2025 #GlobalStar #SRKUniverse #ONLYONEKING #SRK #MannatYatra #Nepal #UAE #Indonesia pic.twitter.com/HwnaXZVPAD
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 1, 2025
Mannat Right Now ❤️ pic.twitter.com/xdKKv14fte
— SRKian Faizy ( FAN ) (@SrkianFaizy9955) October 31, 2025
फैंस को विश्वास- जरूर आएंगे शाहरुख खान, दिया था हिंट
एक और वीडियो सामने आया, जिसमें गेट के आसपास हार्ड हैट पहने कुछ लोग काम करते हुए दिखाई दिए। जिससे कई लोगों ने अनुमान लगाया कि शाहरुख खान रात में आ ही सकते हैं। दरअसल, शाहरुख ने हाल ही Ask SRK सेशन के दौरान इसका हिंट दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बर्थडे पर मन्नत में मिलेंगे, तो शाहरुख ने लिखा था, 'हां, लेकिन इसके लिए हार्ड हैट पहननी पड़ सकती है।'
scenes from mannat right now!!🥺🤍
— 𓄂 | ∞ (@mohankimorpankh) November 1, 2025
Shah, you're truly the last of the stars!✨
KING CARNAGE ON SRKDAY#SRKDAY #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/RKUi2D7sdK
Aaj Mannat ke samne do samundar aayege#HappyBirthdaySRK
— Javed (Fan) (@JoySRKian_2) November 1, 2025
pic.twitter.com/xjSi6N7hGg
बर्थडे के लिए अलीबाग पहुंचे करण जौहर और फराह खान, शेयर किया वीडियो
उधर, शाहरुख खान के करीबी दोस्त उनके 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अलीबाग निकल चुके हैं। फराह खान और करण जौहर पहुंच चुके हैं। दोनों फैरी से वहां गए और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी बीच चर्चा है कि शाहरुख के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा सकता है। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अलावा कई और कलाकार नजर आएंगे।
You may also like

दुलारचंद हत्याकांड: बाहुबली अनंत सिंह सिविल कोर्ट में पेश, ब्लैक स्कॉर्पियो में लाई पुलिस; देर रात घर से हुए गिरफ्तार

मोकामा में बोले तेजस्वी- मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई ,पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है

वैशाली में महागठबंधन को लेकर बोले अमित शाह, जिसमें एकता नहीं, वह बिहार को नहीं रख सकता एकजुट

बीएसए ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

डॉक्टर रजनी सरीन ने शुरू किया महीने में एक दिन गरीब महिलाओं का नि:शुल्क उपचार




