मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। मामला लुटेरी दुल्हन से जुड़ा है, जिसने शादी के नाम पर एक युवक को ठग डाला। रुद्रपुर से कोर्ट मैरिज कर घर लौट रहे युवक को हाईवे पर ऐसा अनुभव हुआ कि उसे धोखे का पूरा एहसास हो गया।
कोर्ट मैरिज से घर लौटते वक्त हुआ ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, छजलैट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने रुद्रपुर जाकर एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान कार में दुल्हन और उसके साथ मौजूद एक महिला ने अचानक भागने का प्रयास किया। यह देखकर युवक को शक हुआ और उसने दोनों को रोक लिया।
ठगी का शिकार बना दूल्हा
युवक का कहना है कि दुल्हन और उसकी साथी महिला ने शादी से पहले ही उससे 1 लाख रुपये ले लिए थे। युवक को विश्वास था कि उसने सच्ची शादी की है, लेकिन हाईवे पर हुई इस हरकत से उसे लगा कि पूरा मामला ठगी का है। इसके बाद युवक ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन और साथी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई। मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
शादी के नाम पर सक्रिय गैंग की आशंका
पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को फंसाकर ठगी करता है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं दुल्हन और उसकी साथी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं।
कोर्ट मैरिज से घर लौटते वक्त हुआ ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, छजलैट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने रुद्रपुर जाकर एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान कार में दुल्हन और उसके साथ मौजूद एक महिला ने अचानक भागने का प्रयास किया। यह देखकर युवक को शक हुआ और उसने दोनों को रोक लिया।
ठगी का शिकार बना दूल्हा
युवक का कहना है कि दुल्हन और उसकी साथी महिला ने शादी से पहले ही उससे 1 लाख रुपये ले लिए थे। युवक को विश्वास था कि उसने सच्ची शादी की है, लेकिन हाईवे पर हुई इस हरकत से उसे लगा कि पूरा मामला ठगी का है। इसके बाद युवक ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन और साथी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई। मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
शादी के नाम पर सक्रिय गैंग की आशंका
पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को फंसाकर ठगी करता है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं दुल्हन और उसकी साथी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं।
You may also like
मध्यप्रदेश: दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 4 की मौत
दिल के कमजोर होने` पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Euro Pratik Sales IPO का प्राइस बैंड 235-247 रुपये अनाउंस, 451 करोड़ जुटाने का प्लान, चेक कीजिए टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स
किन्नर समुदाय के गुरु की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
इस बूढ़े एक्टर संग` 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है