Next Story
Newszop

पहलगाम अटैक: शाहिद अफरीदी के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व क्रिकेटर को कहा 'जोकर'

Send Push
श्रीनगर: पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे भारत के लोगों के मन में गुस्सा है। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अफरीदी के इस बयान को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। ओवैसी ने अफरीदी को 'जोकर' तक कह डाला। ओवैसी ने कहा कि पब्लिक फिगर, खासकर स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए। उनके शब्दों का बहुत असर होता है, खासकर जब वे पॉलिटिक्स में बात करते हैं। ओवैसी ने ये भी कहा कि अफरीदी को अपने बयानों की गंभीरता समझनी चाहिए। उनके बयान दोनों देशों के लोगों के लिए गलत मैसेज भेज सकते हैं। अफरीदी ने दिया था ये बयानबता दें कि पहगाम हमले के बाद अफरीदी ने कहा था कि जहां आतंकी हमला हुआ वहां आपके 8 लाख सैनिक हैं। क्यों कोई फौजी लोगों को बचाने नहीं आया। खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगो को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते हैं कि वो जिंदा हैं। इस तरह से न करें। अफरीदी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के एम्बेसडर होने के नाते मैं यही कहूंगा कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी को लेकर मेरा बहुत मजबूत स्टैंड है। इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क हैं, एक-दूसरे का ख्याल रखा जाए। हालांकि मैं यह भी कहूंगा कि जब आतंकी हमला हुआ तो आपने तुरंत पाकिस्तान पर इलजाम लगा दिया। इस तरह से चीजें नहीं होनी चाहिए। इससे आपसी रिश्ते खराब होते हैं। पाकिस्तान को ओवैसी की दो टूकवहीं ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत की बराबरी पर नहीं है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का जितना बजट है उतना तो भारत का मिलिट्री बजट है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और वह अवैध पैसे के जरिए आतंकवादियों को पाल रहा है। पाकिस्तान को कमजोर करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बरसों से अपने मुल्क में भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। ये एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज औलाद है। फिर आप ये भी जानते हैं कि हमारे भारत देश के संविधान का आर्टिकल 355 जो इस बात को कहता है कि अगर किसी रियासत पर बाहर से हमला होता है तो उसे रोके।
Loving Newspoint? Download the app now