NYC Without Degree Jobs: अमेरिका में अच्छी जॉब करनी है तो उसके लिए डिग्री होना जरूरी है। बिना डिग्री जॉब तो मिल जाएगी, लेकिन अच्छी सैलरी मिलना नामुमकिन है। हालांकि, अमेरिका का एक बड़ा शहर अपने यहां बिना डिग्री वाले लोगों को लाखों की जॉब दे रहा है। सबसे अच्छी बात ये है कि सभी नौकरियां फुल-टाइम हैं, यानी वर्कर को स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा। यहां जिस शहर की बात हो रही है, वह न्यूयॉर्क सिटी है। इस शहर में काम करना बहुत से लोगों का सपना है।
Video
न्यूयॉर्क सिटी ने बहुत सी एंट्री-लेवल जॉब्स निकाली हैं। ये सभी जॉब्स सरकारी हैं, जिसका मतलब है कि इसमें फायदे काफी ज्यादा हैं। अगर आपको भी जॉब चाहिए तो फिर jobs.nyc.gov पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा। अमेरिका में वैसे भी कॉलेज डिग्री हासिल करना महंगा है, जिस वजह से बहुत से लोग अच्छी जॉब नहीं हासिल कर पाते हैं। हालांकि, अब बिना डिग्री वाले लोग भी आसानी से लाखों रुपये की जॉब पा सकते हैं। आइए ऐसी ही तीन जॉब्स और उसमें मिल रही सैलरी के बारे में जानते हैं।
बॉडी-वॉर्न कैमरा एनालिस्ट
रिचमंड काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का ऑफिस बॉडी-वॉर्न कैमरा एनालिस्ट की हायरिंग कर रहा है। इस जॉब में पेपर आदि चेक करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको पुलिस वालों के बॉडी फुटेज देखने होंगे और डिजिटल केस फाइल मैनेज करनी होगी। वे सभी लोग ये जॉब कर सकते हैं, जिनके पास स्कूली शिक्षा है। कानून, टेक और न्याय से जुड़ी फील्ड में जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए ये नौकरी बेस्ट है। इसमें 47 लाख से लेकर 49 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी मिलेगी।
फील्ड एसोसिएट
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैस सर्विस (DHS) को फील्ड एसोसिएट चाहिए, जो शहर के खतरनाक इलाकों में जाने से ना डरें। उन्हें उन लोगों का पता लगाना होगा, जो बेघर हैं। न्यूयॉर्क सिटी बेघर लोगों की आबादी कम से कम करना चाहती है, जिसके लिए उसे फील्ड एसोसिएट हायर करने हैं। स्कूली शिक्षा रखने वाले लोगों के लिए ये जॉब बिल्कुल बेस्ट है। फील्ड एसोसिएट की सैलरी 38 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये सालाना तक है।
डिस्पैचरNYCHA का लिफ्ट सेवा और मरम्मत विभाग डिस्पैचरों की भर्ती कर रहा है। इस नौकरी के लिए किसी औपचारिक शिक्षा या एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। इस नौकरी में रखरखाव दल का समन्वय करना, लिफ्ट परफॉर्मेंस डेटा रिकॉर्ड करना और निवासियों और तकनीकी टीमों के बीच कम्युनिकेशन बनाए रखना शामिल है। इस नौकरी के लिए औसतन सालाना सैलरी 31 लाख से लेकर 43 लाख रुपये तक है।
Video
न्यूयॉर्क सिटी ने बहुत सी एंट्री-लेवल जॉब्स निकाली हैं। ये सभी जॉब्स सरकारी हैं, जिसका मतलब है कि इसमें फायदे काफी ज्यादा हैं। अगर आपको भी जॉब चाहिए तो फिर jobs.nyc.gov पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा। अमेरिका में वैसे भी कॉलेज डिग्री हासिल करना महंगा है, जिस वजह से बहुत से लोग अच्छी जॉब नहीं हासिल कर पाते हैं। हालांकि, अब बिना डिग्री वाले लोग भी आसानी से लाखों रुपये की जॉब पा सकते हैं। आइए ऐसी ही तीन जॉब्स और उसमें मिल रही सैलरी के बारे में जानते हैं।
बॉडी-वॉर्न कैमरा एनालिस्ट
रिचमंड काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का ऑफिस बॉडी-वॉर्न कैमरा एनालिस्ट की हायरिंग कर रहा है। इस जॉब में पेपर आदि चेक करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको पुलिस वालों के बॉडी फुटेज देखने होंगे और डिजिटल केस फाइल मैनेज करनी होगी। वे सभी लोग ये जॉब कर सकते हैं, जिनके पास स्कूली शिक्षा है। कानून, टेक और न्याय से जुड़ी फील्ड में जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए ये नौकरी बेस्ट है। इसमें 47 लाख से लेकर 49 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी मिलेगी।
फील्ड एसोसिएट
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैस सर्विस (DHS) को फील्ड एसोसिएट चाहिए, जो शहर के खतरनाक इलाकों में जाने से ना डरें। उन्हें उन लोगों का पता लगाना होगा, जो बेघर हैं। न्यूयॉर्क सिटी बेघर लोगों की आबादी कम से कम करना चाहती है, जिसके लिए उसे फील्ड एसोसिएट हायर करने हैं। स्कूली शिक्षा रखने वाले लोगों के लिए ये जॉब बिल्कुल बेस्ट है। फील्ड एसोसिएट की सैलरी 38 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये सालाना तक है।
डिस्पैचरNYCHA का लिफ्ट सेवा और मरम्मत विभाग डिस्पैचरों की भर्ती कर रहा है। इस नौकरी के लिए किसी औपचारिक शिक्षा या एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। इस नौकरी में रखरखाव दल का समन्वय करना, लिफ्ट परफॉर्मेंस डेटा रिकॉर्ड करना और निवासियों और तकनीकी टीमों के बीच कम्युनिकेशन बनाए रखना शामिल है। इस नौकरी के लिए औसतन सालाना सैलरी 31 लाख से लेकर 43 लाख रुपये तक है।
You may also like
जानें उस ''जन्नती दरवाजे'' की सच्चाई जिसके नीचे से एक बार गुजरने से ही नसीब होती हैं जन्नत
जनेउ तोड़ा, शराब में पेशाब मिलाकर पिलाया… मिलने बुलाया और कर दी वकील की पीटाई
आज का मिथुन राशिफल, 10 जुलाई 2025 : तकनीक वजह से होगी परेशानी, जानें पूरा भविष्यफल
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी