Top News
Next Story
Newszop

IND A vs PAK A: इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां देख सकते हैं यह महामुकाबला

Send Push
नई दिल्ली: 18 अक्टूबर से एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का आगाज हो चुका है। वहीं अब शनिवार को इंडिया ए का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए से अल अमारात के ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में होने वाला है। पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। इसमें पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रन के बड़े मार्जिन से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया अब इस साल पाकिस्तान को हराकर अपना बदला पूरा करेगी और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। आपको बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कुल मिलाकर 8 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। पहली बार इमर्जिंग एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। कब होगा इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मुकाबला?इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मुकाबला इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 19 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला जाएगा। इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच इमर्जिंग एशिया कप का कितने बजे शुरू होगा?इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच इमर्जिंग एशिया कप का शाम 7 बजे से शुरू होगा। इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच इमर्जिंग एशिया कप में कहां खेला जाएगा?इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच इमर्जिंग एशिया कप में अल अमीरात के ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। टीवी पर कहां लाइव देख सकते हैं इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मैच?इंडिया ए और पाकिस्तान ए के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इंडिया ए और पाकिस्तान ए के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं- भारत ए- तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कम्बोज , आकिब खान, रसिक सलाम। पाकिस्तान ए- मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।
Loving Newspoint? Download the app now