गाजियबाद: दस का गैंग बनाकर देश भर में सैकड़ों लोगों को मोबाइल पर एपीके (एनरॉयड पैकेज किट) फाइल भेजकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नेटवर्क को स्वॉट और क्राइम ब्रांच ने ध्वस्त कर दिया है। गैंग के टॉप चार गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक आठ करोड़ रुपये ठग चुके है, जबकि फरार आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है।   
   
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
     
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
  
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
You may also like

नीतीश ने मेरे पिता को पहचान दिलाई, राहुल तो.. कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर 'माउंटेन मैन' के बेटे ने यूं मारी पलटी

शशि थरूर के भाई-भतीजावाद वाले आर्टिकल को शहजाद पूनावाला ने बताया साहसिक कार्य

ओंकारेश्वर-इंदौर बस भेरूघाट की खाई में गिरी, दो महिलाओं सहित 3 की मौत, खिड़कियां तोड़कर 30 सवारियों को निकाला

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन

27ˈ साल तक बेटी को कमरे में रखा कैद, सड़ गए थे पैर, दुनिया से कहा- गुम हो गई, फिर…﹒




