नई दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की हाई सिक्योरिटी तैयारी में चूक को लेकर 7 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर लाल किले की सुरक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी नॉर्थ जिले में तैनात हैं। सूत्रों से पता चला कि इन दिनों लाल किले के पुख्ता सुरक्षा 'बंदोबस्त 'परखने' लेकर स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियों की तरफ से 'डमी आतंकी भेजे जा रहे हैं।
लाल किले के अंदर बाहर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों को बेहद बारीकी से अलर्ट रहना होता है, ताकि कोई भी छोटी बड़ी डिवाइस या हथियार छिपाकर न ले जा सके। सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को स्पेशल सेल के 'डमी आंतकी' लाल किले पहुंचे। ये लाल किले के एंट्री पॉइंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की दो लेयर पार करने में कामयाब हो गए। इसके बाद स्पेशल सेल की तरफ से इसकी रिपोर्ट संबंधित सुरक्षा एजेंसियों और नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया को सौंपी गई।
तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी सस्पेंडलाल किले की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक का मामला होने से सात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही बाकी जवानों को डीसीपी राजा बांठिया ने सख्त हिदायत दी। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद 15 अगस्त को लेकर लाल किले पर अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दिन रात अलर्ट मोड पर ड्यूटी दे रहे दिल्ली पुलिस के जवानों को संदिग्धों के पास से छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक बम भी खोजने पड़ रहे हैं।
पांच लेयर की हो जाएगी सिक्योरिटीपुलिस के जो जवान रियलटी चैक में साजिश को नाकाम कर देते हैं, उन्हें डीसीपी राजा बांठिया की तरफ से हाथों हाथ रिवॉर्ड और शाबाशी दी जाती है। लाल किले के अंदर बाहर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की आए दिन नाटकीय अंदाज में मुस्तैदी परखी जा रही है। लाल किले पर फिलहाल दो लेयर की सिक्योरिटी लगी हुई है। 15 अगस्त के नजदीक आते-आते लाल किले की सुरक्षा पांच लेयर होगी।
लाल किले में घुसते 5 बांग्लादेशी पकड़ेसोमवार को लाल किला पहुंचे पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। डीसीपी राजा बांठिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनसे बांग्लादेश के दस्तावेज मिले हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है। पांचों काफी समय से दिल्ली में रह रहे थे। अभी तक जांच में किसी तरह का टेरर लिंक नही मिला है। इन्हें एफआरआरओ को सौंपकर जल्दी बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
लाल किले के अंदर बाहर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों को बेहद बारीकी से अलर्ट रहना होता है, ताकि कोई भी छोटी बड़ी डिवाइस या हथियार छिपाकर न ले जा सके। सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को स्पेशल सेल के 'डमी आंतकी' लाल किले पहुंचे। ये लाल किले के एंट्री पॉइंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की दो लेयर पार करने में कामयाब हो गए। इसके बाद स्पेशल सेल की तरफ से इसकी रिपोर्ट संबंधित सुरक्षा एजेंसियों और नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया को सौंपी गई।
तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी सस्पेंडलाल किले की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक का मामला होने से सात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही बाकी जवानों को डीसीपी राजा बांठिया ने सख्त हिदायत दी। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद 15 अगस्त को लेकर लाल किले पर अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दिन रात अलर्ट मोड पर ड्यूटी दे रहे दिल्ली पुलिस के जवानों को संदिग्धों के पास से छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक बम भी खोजने पड़ रहे हैं।
पांच लेयर की हो जाएगी सिक्योरिटीपुलिस के जो जवान रियलटी चैक में साजिश को नाकाम कर देते हैं, उन्हें डीसीपी राजा बांठिया की तरफ से हाथों हाथ रिवॉर्ड और शाबाशी दी जाती है। लाल किले के अंदर बाहर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की आए दिन नाटकीय अंदाज में मुस्तैदी परखी जा रही है। लाल किले पर फिलहाल दो लेयर की सिक्योरिटी लगी हुई है। 15 अगस्त के नजदीक आते-आते लाल किले की सुरक्षा पांच लेयर होगी।
लाल किले में घुसते 5 बांग्लादेशी पकड़ेसोमवार को लाल किला पहुंचे पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। डीसीपी राजा बांठिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनसे बांग्लादेश के दस्तावेज मिले हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है। पांचों काफी समय से दिल्ली में रह रहे थे। अभी तक जांच में किसी तरह का टेरर लिंक नही मिला है। इन्हें एफआरआरओ को सौंपकर जल्दी बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
You may also like
'कूली' के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन बोले- 'लोकेश के साथ काम करना सपने जैसा'
120 बहादुर : 'वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर स्टारर फिल्म का टीजर आउट
बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर,
राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली घटना! दिनकर का वादा कर विदेशी महिला के साथ किया बलात्कार, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Petition Demanding Restoration Of State Status To Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई