जबलपुर: एमपी के जबलपुर के खितौला में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। यह कत्ल व्यावसायिक दुश्मनी के चलते हुआ था। एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर दूसरे की हत्या करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में सुपारी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या करने वाला आरोपी पहले से ही कटनी जेल में बंद है। उसने एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस अब उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
खितौला पुलिस ने साढ़े सात महीने बाद इस मामले का खुलासा किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2024 को वार्ड नंबर-17 में मल्खे चक्रवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मल्खे 47 साल के थे और उनके पिता का नाम स्वर्गीय लालमन चक्रवर्ती था।
दोनों के बीच था पुराना झगड़ा
पुलिस को जांच में पता चला कि मल्खे का पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुराना झगड़ा था। यह झगड़ा उनके व्यवसाय को लेकर था। पुलिस ने लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। लल्लू ने पुलिस को बताया कि पिछले साल मल्खे और उसके भाई चंदन चक्रवर्ती के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में चाकू भी चले थे। यह मामला अभी तक अदालत में चल रहा है। लल्लू ने यह भी बताया कि मल्खे उसकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को गाली देता था। इससे उसके व्यापार में नुकसान हो रहा था। इसी दुश्मनी के चलते उसने मल्खे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
अकेला पाकर दिया था घटना को अंजाम
लल्लू उर्फ लालू ने खितौला के रहने वाले शैलेन्द्र पाण्डेय से संपर्क किया। उसने शैलेन्द्र को 50 हजार रुपये की सुपारी दी। सुपारी मल्खे की हत्या करने के लिए दी गई थी। योजना के अनुसार, लल्लू ने शैलेन्द्र को बताया कि मल्खे कब दुकान पर अकेला होता है। घटना वाले दिन, जब मल्खे अपनी दुकान पर अकेला था, तो शैलेन्द्र पाण्डेय वहां पहुंचा। उसने मल्खे को गोली मार दी और पीछे के रास्ते से भाग गया। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है। आरोपी लल्लू उर्फ लालू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक्शन में पुलिस
पुलिस ने बताया कि सुपारी किलर शैलेन्द्र पाण्डे पहले से ही कटनी जेल में बंद है। पुलिस अब अदालत से उसकी पूछताछ के लिए अनुमति मांगेगी। ताकि इस मामले में और जानकारी मिल सके।
खितौला पुलिस ने साढ़े सात महीने बाद इस मामले का खुलासा किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2024 को वार्ड नंबर-17 में मल्खे चक्रवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मल्खे 47 साल के थे और उनके पिता का नाम स्वर्गीय लालमन चक्रवर्ती था।
दोनों के बीच था पुराना झगड़ा
पुलिस को जांच में पता चला कि मल्खे का पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुराना झगड़ा था। यह झगड़ा उनके व्यवसाय को लेकर था। पुलिस ने लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। लल्लू ने पुलिस को बताया कि पिछले साल मल्खे और उसके भाई चंदन चक्रवर्ती के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में चाकू भी चले थे। यह मामला अभी तक अदालत में चल रहा है। लल्लू ने यह भी बताया कि मल्खे उसकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को गाली देता था। इससे उसके व्यापार में नुकसान हो रहा था। इसी दुश्मनी के चलते उसने मल्खे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
अकेला पाकर दिया था घटना को अंजाम
लल्लू उर्फ लालू ने खितौला के रहने वाले शैलेन्द्र पाण्डेय से संपर्क किया। उसने शैलेन्द्र को 50 हजार रुपये की सुपारी दी। सुपारी मल्खे की हत्या करने के लिए दी गई थी। योजना के अनुसार, लल्लू ने शैलेन्द्र को बताया कि मल्खे कब दुकान पर अकेला होता है। घटना वाले दिन, जब मल्खे अपनी दुकान पर अकेला था, तो शैलेन्द्र पाण्डेय वहां पहुंचा। उसने मल्खे को गोली मार दी और पीछे के रास्ते से भाग गया। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है। आरोपी लल्लू उर्फ लालू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक्शन में पुलिस
पुलिस ने बताया कि सुपारी किलर शैलेन्द्र पाण्डे पहले से ही कटनी जेल में बंद है। पुलिस अब अदालत से उसकी पूछताछ के लिए अनुमति मांगेगी। ताकि इस मामले में और जानकारी मिल सके।
You may also like
Rajasthan: टीकाराम जूली अमेरिका के दौरे पर, अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में करेंगे शिरकत
40 साल की मैडम से बेटे के फिजिकल रिलेशन हैं, मां-बाप को पता था... लेडी टीचर को मिली जमानत
बिहार के सरकारी स्कूल में नागमणि? कुछ दिन पहले दिखा था सांप, अब जांच कर रही पुलिस
90% नंबर, आर्मी सेलेक्शन से लेकर पटवारी तक... छोटी सी लाइब्रेरी ने बदल दी तस्वीर, 0 से 3000 किताबों तक पहुंचा सफर
ZIM vs NZ Dream11 Prediction, 6th T20I Tri-Series 2025: टिम सेफर्ट को बनाएं कप्तान, ये 5 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल