Top News
Next Story
Newszop

विदेश में पढ़ाई के साथ नौकरी के लिए दुनिया के बेहतर देश कौन से हैं?

Send Push
Study Abroad: विदेश में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्र जब किसी देश को चुनते हैं तो वे ज्यादातर बेस्ट यूनिवर्सिटीज के आधार पर उनका चयन करते हैं। हालांकि, किसी भी देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी के अलावा वहां नौकरी के अवसर होना भी बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पढ़ाई पूरी होने के बाद अगर किसी को तुरंत नौकरी मिल जाती है, तो उनके करियर को इससे बूस्ट मिलता है। ऐसे में आइए उन देशों के बारे में जानते हैं, जहां से अगर भारतीय छात्र पढ़ाई करते हैं, तो उनके पास नौकरी के बेहतरीन अवसर होते हैं।
सिंगापुर image

सिंगापुर अपनी फेमस यूनिवर्सिटीज, बेहतरीन अर्थव्यवस्थआ और स्वागत योग्य माहौल की वजह से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शानदार स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन है भारतीय छात्र अगर सिंगापुर की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं तो उन्हें नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे, क्योंकि यहां हर सेक्टर की टॉप कंपनी का यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप होता है। (Pexels)


जर्मनी image

जर्मनी में करीब 50 हजार भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को स्टूडेंट सर्विस, ऑनलाइन जॉब बोर्ड्स, फेडरल एंप्लॉयमेंट एजेंसी, यूनिवर्सिटी जॉब पोस्टिंग बोर्ड्स आदि के जरिए आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं। ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट्स जर्मनी में अकेडमिक असिस्टेंट, सर्वर और कूरियर वर्कर के तौर पर भी काम करते हैं। (Pexels)


फ्रांस image

दुनियाभर से छात्र फ्रांस को पढ़ाई के लिए चुनते हैं। टॉप लेवल की एजुकेशन देने में फ्रांस का काफी नाम है। छात्रों के पास पढ़ाई के साथ-साथ देश की परंपरा और समृद्ध संस्कृति में पूरी तरह से डूबने का मौका मिलता है। उनके पास फ्रांस की टॉप कंपनियों में नौकरी के भी अवसर होते हैं। (Pexels)


इटली image

यूरोप के दक्षिणी हिस्से में स्थित इटली विदेश में काम करने और पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह अपने सुकून भरे मौसम, टेस्टी फूड्स और खूबसूरत लोकेशन के लिए प्रसिद्ध है। यह यूरोप का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां 34 शानदार हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। (Pexels)


रूस image

जब कोई अंतर्राष्ट्रीय छात्र रूस में पढ़ रहा हो तो उसे काम करने की इजाजत भी मिलती है। रूसी गृह मंत्रालय के प्रवासन मुद्दों के प्रशासन को छात्रों को वर्क परमिट जारी करने का अधिकार होता है। रूस में पढ़ने के लिए काफी सारी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now