पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अब कानून का कोई खौफ दबंगों और गुंडों पर नहीं दिख रहा है। ताजा मामला यहां एक दुकानदार का सामने आया है जहां सिर्फ पांच रुपये के लिए एक शख्स की नाक तोड़ डाली गई। ईंट मारने से उसके चेहरे में गंभीर चोटें आई है। घटना की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना हमीरपुर जिले के राछ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव में हुई जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल होकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा है। बहपुर गांव निवासी राहुल पुत्र टीकाराम अहिरवार गांव में एक किराने की दुकान में सिगरेट खरीदने गया। उसने सिगरेट का एक पैकेट दुकानदार से खरीदा। इसके बदले उसने पचास रुपये दुकानदार को दिए। सिगरेट का पैकेट लेने के बाद राहुल ने पांच रुपये वापस लौटाने को कहा तो दुकानदार गुस्से से भड़क गया।
दुकानदार बाकी के पांच रुपये वापस न लौटाने की जिद पर अड़ गया। दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने गुस्से में आकर राहुल के चेहरे पर ईट मार दी। ईट लगने से उसकी नाक टूट गई। खून से लथपथ राहुल किसी तरह वहां से भागकर राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचा। डाँक्टरों ने उसका इलाज करते हुए मरहम पट्टी की। घायल अवस्था में वह घटना की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा जहां उसने दुकानदार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पांच रुपये वापस न लौटाने पर दोनों में हुआ विवाद
पीड़ित राहुल ने बताया कि वह जाति से दलित है। इसीलिए उसके साथ यह घटना की दुकानदार ने की है। सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 45 रुपये है लेकिन उसने पचास रुपये लिए है। बताया कि दुकानदार दबंग है, जिसने पांच रुपये वापस लौटाने की बात पर उसकी नाक तोड़ डाली गई है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ माह पहले भी दबंगों ने दलित के काट डाले थे कान
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में डेढ़ माह पहले चरनदास पुत्र घासीराम को गांव के बाहर फुक्कन पुत्र बंदी राजपूत और संदीप पुत्र रामपाल ने रोककर पीटा था। गुंडा टैक्स न देने पर इन दबंगों ने चाकू से उसके दोनों कान ही काट डाले थे। घायल को सीएचसी के डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दोनों दबंगों के खिलाफ दर्ज की थी।
यह घटना हमीरपुर जिले के राछ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव में हुई जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल होकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा है। बहपुर गांव निवासी राहुल पुत्र टीकाराम अहिरवार गांव में एक किराने की दुकान में सिगरेट खरीदने गया। उसने सिगरेट का एक पैकेट दुकानदार से खरीदा। इसके बदले उसने पचास रुपये दुकानदार को दिए। सिगरेट का पैकेट लेने के बाद राहुल ने पांच रुपये वापस लौटाने को कहा तो दुकानदार गुस्से से भड़क गया।
दुकानदार बाकी के पांच रुपये वापस न लौटाने की जिद पर अड़ गया। दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने गुस्से में आकर राहुल के चेहरे पर ईट मार दी। ईट लगने से उसकी नाक टूट गई। खून से लथपथ राहुल किसी तरह वहां से भागकर राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचा। डाँक्टरों ने उसका इलाज करते हुए मरहम पट्टी की। घायल अवस्था में वह घटना की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा जहां उसने दुकानदार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पांच रुपये वापस न लौटाने पर दोनों में हुआ विवाद
पीड़ित राहुल ने बताया कि वह जाति से दलित है। इसीलिए उसके साथ यह घटना की दुकानदार ने की है। सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 45 रुपये है लेकिन उसने पचास रुपये लिए है। बताया कि दुकानदार दबंग है, जिसने पांच रुपये वापस लौटाने की बात पर उसकी नाक तोड़ डाली गई है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ माह पहले भी दबंगों ने दलित के काट डाले थे कान
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में डेढ़ माह पहले चरनदास पुत्र घासीराम को गांव के बाहर फुक्कन पुत्र बंदी राजपूत और संदीप पुत्र रामपाल ने रोककर पीटा था। गुंडा टैक्स न देने पर इन दबंगों ने चाकू से उसके दोनों कान ही काट डाले थे। घायल को सीएचसी के डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दोनों दबंगों के खिलाफ दर्ज की थी।
You may also like
अमिताभ से पहले किरण कुमार के प्यार में लट्टू थीं रेखा! हाथ पकड़कर भागते हुए अखबार में छपी तस्वीर तो खुली पोल
22 वर्षीय लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: 55 वर्षीय नौकर से शादी
अमेरिका में एक झटके में बेरोजगार होंगे हजारों लोग! इस डिपार्टमेंट में होगी 30 हजार वर्कर्स की छंटनी
मैच्योर महिलाओं की चाहत: जानें क्या चाहिए उन्हें अपने साथी से
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता