Next Story
Newszop

कनाडा में डिग्री के बाद जॉब करना है? वर्क परमिट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, क्या आपने पढ़ा

Send Push
Canada PGWP List: कनाडा में पढ़ाई पूरी कर जॉब पाने की तैयार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। कनाडा के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने बहुत से स्टडी प्रोग्राम को 'पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट' (PGWP) की लिस्ट से हटाने के लिए ग्रेस पीरियड का ऐलान किया है। आसान भाषा में कहें तो पहले कुछ कोर्सेज PGWP के लिए अयोग्य घोषित किए गए थे, लेकिन अब उन्हें आने वाले कुछ समय तक अयोग्य नहीं माना जाएगा। इन कोर्सेज को पढ़ने वाले लोगों को भी जॉब के लिए वर्क परमिट मिलेगा।

Video



इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजिनशिप कनाडा (IRCC) ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अपडेट में कहा, जिन स्टडी प्रोग्राम को पहले हटा दिया गया था और उनकी योग्यता 25 जून, 2025 के बाद PGWP के लिए खत्म हो गई थी। अब वे 2026 की शुरुआत तक PGWP के लिए योग्य रहेंगी। जिन स्टूडेंट्स ने 25 जून और 4 जुलाई के बीच स्टडी परमिट के लिए अप्लाई किया है। उन्हें पहले अयोग्य माने गए कोर्सेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वर्क परमिट मिलेगा, ताकि वे देश में जॉब कर पाएं।



क्या है पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट?

पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) एक तरह का ओपन वर्क परमिट है, जो उन विदेशी छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने कनाडाई कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। PGWP तीन सालों के लिए जारी किया जाता है, जो इस बात पर भी निर्भर होता है कि छात्र के कोर्स की अवधि कितनी थी। ओपन वर्क परमिट होने की वजह से छात्र किसी खास कंपनी या जॉब नहीं कर सकते हैं। उनके पास कनाडा में मौजूदा ज्यादातर कंपनियों के लिए काम करने का ऑप्शन होता है। अब IRCC के ऐलान के बाद PGWP के लिए योग्य कोर्सेज की लिस्ट 920 से बढ़कर 1107 हो गई है।





किन शर्तों पर PGWP मिलता है?

  • PGWP हासिल करने के लिए सबसे पहले 'फील्ड ऑफ स्टडी' यानी उन कोर्सेज की पढ़ाई करनी होती है, जिसके लिए PGWP मिलेगा। इसके बाद भी छात्रों को वर्क परमिट के लिए कई शर्तें पूरी करनी होती हैं, जो निम्नलिखित हैं:
  • PGWP के लिए योग्य संस्थान से डिग्री हासिल करना। डिग्री कम से कम 8 महीने की होनी चाहिए।
  • कनाडा में पढ़ाई के दौरान फुल-टाइम स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखना।
  • कोर्स खत्म करने के बाद 180 दिनों के भीतर PGWP आवेदन देना, जिसमें डिग्री मिलने की जानकारी भी हो।
  • PGWP पाने के लिए भाषा आने की शर्त पूरा करना। जैसे अंग्रेजी भाषा में पकड़ होने का सबूत देने के लिए IELTS टेस्ट स्कोर।
अगर कोई छात्र इन शर्तों को पूरा करता है, तो उसे ग्रेजुएशन के बाद आसानी से वर्क परमिट मिल सकता है। वर्क परमिट मिलने के बाद वह कनाडा में जॉब पा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि वे परमानेंट रेजिडेंसी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now