साल 2025 की पहली छमाही खत्म हो चुकी है। इन छह महीनों में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम की 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं। कुछ सुपरहिट बनीं, तो कई बड़े बजट की फिल्में डिजास्टर साबित हुईं। अब फिल्मों के डेटाबेस की पॉपुलर वेबसाइट IMDb ने साल की अब तक की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट जारी की है। इनमें 1 जनवरी से 1 जुलाई, 2025 के बीच रिलीज फिल्मों को शामिल किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर कॉलीवुड तक की फिल्में हैं, लेकिन तेलुगू सिनेमा यानी टॉलीवुड की किसी भी फिल्म को जगह नहीं दी गई है। हां, इन टॉप-10 में से 9 फिल्में OTT पर मौजूद हैं।
IMDb ने लिस्ट जारी करते हुए यह भी बताया है कि इसमें फिल्मों का चयन कैसे किया गया। नोट में लिखा है, '1 जनवरी, 2025 और 1 जुलाई, 2025 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों में, जिनकी औसत IMDb यूजर रेटिंग 6 या उससे ज्यादा है, जिन्हें कम से कम 10,000 वोट मिले हैं, ये फिल्में हमारे यूजर्स के बीच लगातार सबसे पॉपुलर रहीं। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें दुनियाभर से हर महीने IMDb पर आने वाले 25 करोड़ यूजर्स ने सबसे अधिक देखा और खोजा।'
'छावा' बनी नंबर 1, शाहिद की 'देवा' टॉप 3 में
टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर विक्की कौशल की 'छावा' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। दूसरे नंबर पर 150 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड बिजनस करने वाली तमिल फिल्म 'ड्रैगन' है। शाहिद कपूर 'देवा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है।
टॉप 10 में से 6 फिल्में बॉलीवुड से
टॉप 10 की इस लिस्ट में में छह हिंदी फिल्में हैं। 'छावा' और देवा के बाद अजय देवगन की 'रेड 2', जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' लिस्ट का हिस्सा है। जबकि सलमान खान की 'सिकंदर' को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
तमिल और मलयालम की इन चार फिल्मों ने मारी बाजी
इस लिस्ट में 'ड्रैगन' के अलावा तमिल फिल्म 'रेट्रो' और 'विदामुयार्ची', मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' भी है। सबसे बड़ा झटका तेलुगू सिनेमा के फैंस को लगा है। इस साल 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' और 'कोर्ट' जैसी सुपरहिट फिल्मों के बावजूद टॉलीवुड का इस लिस्ट में कहीं अता-पता नहीं है।
IMDb’s Top 10 Most Poular Indian Movies (Jan 1–July 1, 2025)छावा (हिंदी) - Netflix ड्रैगन (तमिल) - Netflix देवा (हिंदी) - Netflix रेड 2 (हिंदी) - Netflix रेट्रो (तमिल) - Netflix द डिप्लोमैट (हिंदी) - Netflix L2: एम्पुरान (मलयालम) - JioHotstar सितारे जमीन पर (Hindi) - अभी सिनेमाघरों में केसरी चैप्टर 2 (हिंदी) - JioHotstar विदामुयार्ची (तमिल) - Netflix
IMDb ने लिस्ट जारी करते हुए यह भी बताया है कि इसमें फिल्मों का चयन कैसे किया गया। नोट में लिखा है, '1 जनवरी, 2025 और 1 जुलाई, 2025 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों में, जिनकी औसत IMDb यूजर रेटिंग 6 या उससे ज्यादा है, जिन्हें कम से कम 10,000 वोट मिले हैं, ये फिल्में हमारे यूजर्स के बीच लगातार सबसे पॉपुलर रहीं। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें दुनियाभर से हर महीने IMDb पर आने वाले 25 करोड़ यूजर्स ने सबसे अधिक देखा और खोजा।'
'छावा' बनी नंबर 1, शाहिद की 'देवा' टॉप 3 में
टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर विक्की कौशल की 'छावा' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। दूसरे नंबर पर 150 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड बिजनस करने वाली तमिल फिल्म 'ड्रैगन' है। शाहिद कपूर 'देवा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है।
टॉप 10 में से 6 फिल्में बॉलीवुड से
टॉप 10 की इस लिस्ट में में छह हिंदी फिल्में हैं। 'छावा' और देवा के बाद अजय देवगन की 'रेड 2', जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' लिस्ट का हिस्सा है। जबकि सलमान खान की 'सिकंदर' को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
तमिल और मलयालम की इन चार फिल्मों ने मारी बाजी
इस लिस्ट में 'ड्रैगन' के अलावा तमिल फिल्म 'रेट्रो' और 'विदामुयार्ची', मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' भी है। सबसे बड़ा झटका तेलुगू सिनेमा के फैंस को लगा है। इस साल 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' और 'कोर्ट' जैसी सुपरहिट फिल्मों के बावजूद टॉलीवुड का इस लिस्ट में कहीं अता-पता नहीं है।
IMDb’s Top 10 Most Poular Indian Movies (Jan 1–July 1, 2025)
You may also like
घाटावाली माताजी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
जादू-टोना से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहने और मोटरसाइकिल बरामद
मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ पाई जा सकती है सफलता
ईओडब्ल्यू की कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई : सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर गिरफ्तार
जेएलकेएम की पहल पर कर्मियों को मिला न्याय, कंपनी से वेतन पर बनी सहमति