अगली ख़बर
Newszop

Bihar Election: विजय सिन्हा के बाद एक और विधायक पर हमला, CPI ML के सतेंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, शीशे तोड़े

Send Push
छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हो गया।घटना लखीसराय में हुई। अभी ये मामला शांत ही नहीं हुआ था कि राज्य के सारण जिले से भी तनावपूर्ण घटना सामने आई है। जिले की मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मतदान के दौरान झड़प, टूटी विधायक की गाड़ीजानकारी के अनुसार, मांझी विधायक और सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी डॉक्टर सत्येंद्र यादव विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी क्रम में जैतपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान डॉ. सतेंद्र यादव और कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में कहासुनी के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, स्थिति नियंत्रण में
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। एडीपीओ, डीसीएलआर और एसडीओ तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।



प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अब जांच में जुटा प्रशासन
घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें