सूरज मौर्या, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क पर दौड़ती स्कूटी पर अचानक सांप देखने को मिला। स्कूटी के एक्सीलेटर और ब्रेक के ऊपर सांप रेंगता दिखाई दिया तो आनन फानन में युवक ने स्कूटी का ब्रेक लगाकर हुए रोक दिया। जिसके बाद युवक स्कूटी छोड़कर भाग गया और बाद में युवक ने स्कूटी पर रेंगते हुए सांप का वीडियो बना लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि पूरा मामला अलीगढ़ शहर स्थित शेखाझील पनैठी क्षेत्र का है जहां एक युवक जितेंद्र शर्मा अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने निजी काम से कही जा रहे थे,तभी उन्हें स्कूटी के एक्सीलेटर और ब्रेक के पास एक सांप रेंगता दिखाई दिया। जितेंद्र शर्मा ने डरते डरते स्कूटी को धीरे से रोक दिया और फाटक से स्कूटी छोड़कर वहां से डर के मारे भाग गए। वहीं उन्हें इस घटना का फोटो वीडियो फुटेज बना लिया। हालांकि स्कूटी पर रेंगते हुए सांप ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन सांप डर ही इंसान के लिए बहुत होता है।
वही स्कूटी सवार युवक जितेंद्र शर्मा ने किसी तरह अपनी स्कूटी पर रेंगते हुए सांप को हटाया।तब कही जाकर स्कूटी सवार ने राहत की सांस ली।वही सांप को स्कूटी पर देख राहगीरों की भीड़ भी जुट गई थी। लोगो में इस बात की चर्चा है,कि स्कूटी के अंदर सांप कैसे आ गया। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार युवक ने संयम रखते हुए स्कूटी को रोका नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आपको बता दे कि पूरा मामला अलीगढ़ शहर स्थित शेखाझील पनैठी क्षेत्र का है जहां एक युवक जितेंद्र शर्मा अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने निजी काम से कही जा रहे थे,तभी उन्हें स्कूटी के एक्सीलेटर और ब्रेक के पास एक सांप रेंगता दिखाई दिया। जितेंद्र शर्मा ने डरते डरते स्कूटी को धीरे से रोक दिया और फाटक से स्कूटी छोड़कर वहां से डर के मारे भाग गए। वहीं उन्हें इस घटना का फोटो वीडियो फुटेज बना लिया। हालांकि स्कूटी पर रेंगते हुए सांप ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन सांप डर ही इंसान के लिए बहुत होता है।
वही स्कूटी सवार युवक जितेंद्र शर्मा ने किसी तरह अपनी स्कूटी पर रेंगते हुए सांप को हटाया।तब कही जाकर स्कूटी सवार ने राहत की सांस ली।वही सांप को स्कूटी पर देख राहगीरों की भीड़ भी जुट गई थी। लोगो में इस बात की चर्चा है,कि स्कूटी के अंदर सांप कैसे आ गया। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार युवक ने संयम रखते हुए स्कूटी को रोका नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
You may also like
नव-निर्मित जारू नाग मंदिर भीषण आग से राख
युगांडा पहुंचेंगे विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 19वें सत्र में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ` गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में डीआरएस विवाद पर भड़के बुमराह, अंपायर से कहा – “तुम्हें पता था कि आउट था!”
नई दिल्ली में शुरू हुआ माता वैष्णो देवी का प्रसाद एवं स्मृति चिह्न काउंटर