सांभर, दक्षिण भारत का एक ऐसी डिश है जो अपने लाजवाब स्वाद और पौष्टिक गुणों के कारण पूरे भारत में पसंद मशहूर है। हालांकि सांभर का असली स्वाद उसके मसाले में छिपा होता है। बाजार में बने-बनाए सांभर मसाले तो मिलते हैं, लेकिन घर पर बने ताजे मसाले की बात ही कुछ और होती है।
घर पर बने सांभर मसाले का स्वाद और खुशबू सांभर को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। आपको बता दें घर पर सांभर मसाला बनाना न केवल आसान है, बल्कि यह अपनी पसंद के अनुसार मसालों को बैलेंस करने में मददगार भी है। ऐसे में यूट्यूबर मोनिका ने अपनी रेसिपी भी शेयर की है।
सांभर मसाले के लिए सामग्री
एक टेबल स्पून जीरा
एक टेबल स्पून हरा धनिया बीज
एक टेबल स्पून राई
3 से 4 खड़ी लाल मिर्च
एक टेबल स्पून उड़द दाल
एक टेबल स्पून चना दाल
8 से 10 काली मिर्च
1/4 टेबल स्पून मेथी दाना
2 बड़ा चम्मच सूखा नारियल
10 से 12 कड़ी पत्ता
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हींग
सबसे पहले करें ये काम
सांभर मसाला एक कड़ाही में ऊपर बताई गईं सामग्री में हल्दी और हींग को छोड़कर बाकी सभी सामान को डाल लीजिए। अब इन्हें एक से 2 मिनट तक खूशबू आने तक भूनना है। जब खुशबू आने लग जाए तो गैस का फ्लेम बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें। उसके बाद भूने हुए मसाले को एक मिक्सर जार में डाल दें अब आपको हल्दी और हींग को मिलाना है।
मोनिका की आसान रेसिपी
यूं बन जाएगा सांभर मसाला
अब सभी चीजों को एक साथ मिक्सर में पीस लीजिए। इन्हें बारीक पाउडर में पीसना है,जरूरत पड़ने पर रुक-रुक कर पीसें ताकि मिक्सर गरम न हो। इस तरह 5 मिनट में सांभर मसाला बना जाएगा। अगर महीन सांभर मसाला चाहिए, तो पीसने के बाद छलनी से छान सकते हैं। तैयार सांभर मसाले को एयरटाइट कंटेनर में रखें। सूखी और ठंडी जगह पर स्टोर करने लगभग 2-3 महीने तक ताजा और सुगंधित रहता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
घर पर बने सांभर मसाले का स्वाद और खुशबू सांभर को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। आपको बता दें घर पर सांभर मसाला बनाना न केवल आसान है, बल्कि यह अपनी पसंद के अनुसार मसालों को बैलेंस करने में मददगार भी है। ऐसे में यूट्यूबर मोनिका ने अपनी रेसिपी भी शेयर की है।
सांभर मसाले के लिए सामग्री
एक टेबल स्पून जीरा
एक टेबल स्पून हरा धनिया बीज
एक टेबल स्पून राई
3 से 4 खड़ी लाल मिर्च
एक टेबल स्पून उड़द दाल
एक टेबल स्पून चना दाल
8 से 10 काली मिर्च
1/4 टेबल स्पून मेथी दाना
2 बड़ा चम्मच सूखा नारियल
10 से 12 कड़ी पत्ता
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हींग
सबसे पहले करें ये काम
सांभर मसाला एक कड़ाही में ऊपर बताई गईं सामग्री में हल्दी और हींग को छोड़कर बाकी सभी सामान को डाल लीजिए। अब इन्हें एक से 2 मिनट तक खूशबू आने तक भूनना है। जब खुशबू आने लग जाए तो गैस का फ्लेम बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें। उसके बाद भूने हुए मसाले को एक मिक्सर जार में डाल दें अब आपको हल्दी और हींग को मिलाना है।
मोनिका की आसान रेसिपी
यूं बन जाएगा सांभर मसाला
अब सभी चीजों को एक साथ मिक्सर में पीस लीजिए। इन्हें बारीक पाउडर में पीसना है,जरूरत पड़ने पर रुक-रुक कर पीसें ताकि मिक्सर गरम न हो। इस तरह 5 मिनट में सांभर मसाला बना जाएगा। अगर महीन सांभर मसाला चाहिए, तो पीसने के बाद छलनी से छान सकते हैं। तैयार सांभर मसाले को एयरटाइट कंटेनर में रखें। सूखी और ठंडी जगह पर स्टोर करने लगभग 2-3 महीने तक ताजा और सुगंधित रहता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
डरा रही लॉर्ड्स टेस्ट की पिच की पहली झलक, 'बेजबॉल' यह क्या करना चाहा रहा है?
'जब मैं दिल्ली पहुंचता हूं, तो सोचने लगता हूं कि मैं यहां से कब जाऊंगा... नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बात
पाकिस्तान में तख्तापलट की आहट, फील्ड मार्शल के बाद अब राष्ट्रपति बनेंगे मुनीर? टेंशन में जरदारी
पन्ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा
बनी में ऐतिहासिक हरि प्रयाग कुंभ मेले का भव्य शुभारंभ