अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम लंच ब्रेक तक 90 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। पहले सेशन में खेल में कप्तान शुभमन गिल ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने विकेट लिया।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट से प्लेइंग इलेवन में वापसी की। कुलदीप आखिरी बार भारत के लिए 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। उसके बाद से कुलदीप को इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन 351 दिन बाद कुलदीप का इंतजार खत्म हुआ और वह रेड बॉल क्रिकेट में बॉलिंग करने आए और अपने स्पेल के 8वीं गेंद पर ही विकेट लेकर वापस को यादगार बना दिया। कुलदीप ने वापसी में शाई होप को बोल्ड कर सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बैटिंग लड़खड़ाई
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 11 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा जॉन कैंपबेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि एलिक अथानाजे 12 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा ब्रेंडन किंग ने 13 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया। सिराज ने अपने पहले स्पेल में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। इसके साथ ही सिराज इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआत में एक विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट से प्लेइंग इलेवन में वापसी की। कुलदीप आखिरी बार भारत के लिए 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। उसके बाद से कुलदीप को इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन 351 दिन बाद कुलदीप का इंतजार खत्म हुआ और वह रेड बॉल क्रिकेट में बॉलिंग करने आए और अपने स्पेल के 8वीं गेंद पर ही विकेट लेकर वापस को यादगार बना दिया। कुलदीप ने वापसी में शाई होप को बोल्ड कर सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बैटिंग लड़खड़ाई
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 11 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा जॉन कैंपबेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि एलिक अथानाजे 12 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा ब्रेंडन किंग ने 13 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया। सिराज ने अपने पहले स्पेल में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। इसके साथ ही सिराज इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआत में एक विकेट झटके।
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए