फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं। फराह खान के घर पर मृणाल ठाकुर और अजय देवगन आए और दोनों के साथ उन्होंने मजेदार व्लॉग भी शूट किया। इसी दौरान उन्होंने याद किया कि अजय देवगन के करियर के शुरुआती दिनों में, सेट पर फीमेल को-स्टार्स अक्सर उनका ध्यान खींचने के लिए आपस में लड़ती थीं और लड़कियां तो इनके लिए पागल थीं।
अजय देवगन के लिए लड़ती हीरोइनों पर फराह खान ने कहा, 'मैं कॉलेज में अजय की सीनियर थी। मैंने लड़कियों को इसके लिए पागल होते देखा है। मैंने सेट पर ऐसी एक्ट्रेसेस को देखा है दो अजय के लिए लड़ती थीं। खूब झगड़े होते थे। वे एक-दूसरे को विग से मारती थीं! उस समय अजय पूरी तरह से लेडी किलर थे।' उन्होंने ये भी कहा कि काजोल जब अजय देवगन के साथ हैं तो वो पतिव्रता की तरह होती हैं।
फराह के छेड़ने से शरमा गए अजय देवगनफराह खान की छेड़खानी के बाद अजय देवगन अपनी शर्मिंदगी छिपा नहीं पाए। फराह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'तुम तो हमेशा से ही चुप रहने वाले थे, है ना? यही तो तुम्हारा पूरा काम करने का तरीका है!' अजय का शर्मीला जवाब भी साफ दिखा। उन्होंने शर्मीली मुस्कान के साथ जवाब दिया, 'मैं तो ऐसा ही हूं... अब तुम मुझे शर्मिंदा कर रही हो!'
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में'सन ऑफ सरदार 2' विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी है। वे 'हरजीता' और 'काली जोत्ता' जैसी सफल पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस सीक्वल में अजय देवगन जस्सी की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं। फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है, जिनमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालेसर, साहिल मेहता, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे नाम हैं।
अजय देवगन के लिए लड़ती हीरोइनों पर फराह खान ने कहा, 'मैं कॉलेज में अजय की सीनियर थी। मैंने लड़कियों को इसके लिए पागल होते देखा है। मैंने सेट पर ऐसी एक्ट्रेसेस को देखा है दो अजय के लिए लड़ती थीं। खूब झगड़े होते थे। वे एक-दूसरे को विग से मारती थीं! उस समय अजय पूरी तरह से लेडी किलर थे।' उन्होंने ये भी कहा कि काजोल जब अजय देवगन के साथ हैं तो वो पतिव्रता की तरह होती हैं।
फराह के छेड़ने से शरमा गए अजय देवगनफराह खान की छेड़खानी के बाद अजय देवगन अपनी शर्मिंदगी छिपा नहीं पाए। फराह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'तुम तो हमेशा से ही चुप रहने वाले थे, है ना? यही तो तुम्हारा पूरा काम करने का तरीका है!' अजय का शर्मीला जवाब भी साफ दिखा। उन्होंने शर्मीली मुस्कान के साथ जवाब दिया, 'मैं तो ऐसा ही हूं... अब तुम मुझे शर्मिंदा कर रही हो!'
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में'सन ऑफ सरदार 2' विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी है। वे 'हरजीता' और 'काली जोत्ता' जैसी सफल पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस सीक्वल में अजय देवगन जस्सी की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं। फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है, जिनमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालेसर, साहिल मेहता, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे नाम हैं।
You may also like
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!
राजस्थान:पुलिस से बचने के लिए तस्कर बना ट्रक ड्राइवर, फिर भी काम नहीं आया शातिर दिमाग, ऐसे आया गिरफ्त में
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश