नई दिल्ली: अक्षय तृतीया आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस त्योहार पर सोना खरीदना शुरू माना जाता है। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमत एक लाख पार हो गई है। ऐसे में सोना खरीदा काफी लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। जरूरी नहीं कि अक्षय तृतीया पर आप फिजिकल गोल्ड ही खरीदें। आप घर बैठे डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड आप 10 रुपये का भी खरीद सकते हैं। फोनपे, पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।डिजिटल गोल्ड बेचने वाले इन प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स की बाढ़ आई हुई है। PhonePe और Paytm जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म खास ऑफर लेकर आए हैं। इन ऑफर्स में कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक शामिल हैं। साथ ही डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आप प्राइज भी जीत सकते हैं। बता दें कि इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। फोनपे पर क्या है ऑफर?30 अप्रैल को अक्षय तृतीया वाले दिन अगर आप फोनपे से डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध डिजिटल सोना खरीदने पर 1% कैशबैक पा सकते हैं। यह कैशबैक 2000 रुपये तक हो सकता है। यह ऑफर सिर्फ एक बार सोना खरीदने पर मिलेगा। SIP के जरिए सोना खरीदने पर यह ऑफर नहीं मिलेगा। फोनपे पर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें? पेटीएम पर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?
- PhonePe ऐप खोलें और Savings में दिए गोल्ड सेक्शन में जाएं।
- यहां लिखे Buy digital gold पर टैप करें।
- अब नीचे BUY ONE TIME लिखा दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
- अब आपको रुपये में या ग्राम में, जैसे भी सोना खरीदना है उसे सिलेक्ट करें और PROCEED पर टैप पर दें।
- 30 अप्रैल 2025 को एक बार में 2000 रुपये या उससे ज्यादा का सोना खरीदें।
- UPI, कार्ड, वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करें।
- 1% कैशबैक पाएं (2000 रुपये तक)।
- पेटीएम ऐप खोलें और ऐप पर दिए Save in Gold पर टैप करें।
- जितने रुपये का सोना खरीदना चाहते हैं, उतनी रकम भरें (कम से कम 9 रुपये)।
- एक बार का या SIP-आधारित प्लान चुनें (दैनिक/साप्ताहिक/मासिक)।
- UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें।
You may also like
ये 4 साल का बच्चा हर महीने कमा रहा है डेढ़ लाख रुपया, काम जान कर आप भी चौंक जाएंगे ⤙
यूपी में सरकारी भूमि की खोदाई में निकला प्राचीन शिवलिंग, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़; कई अफसर भी पहुंचे ⤙
बुजुर्ग का अनोखा प्यार, 3 साल से पत्नी की अस्थियों के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे ⤙
15 से 35 साल की उम्र में युवाओं को किन गलतियों से बचना चाहिए
पांवटा साहिब में 323 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार