Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 10 सितंबर: नेपाल में फौज ने संभाला मोर्चा, सोने की कीमत आसमान पर, Apple का सबसे पतला iPhone लॉन्च... पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...

कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

> असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा आज करेंगे गौरव गोगोई परिवार के विदेशी संबंधों का खुलासा

> राहुल गांधी आज और कल अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे

> चंडीगढ़ हाई कोर्ट में पंजाब लैंड-पूलिंग नीति पर आज होगी सुनवाई

> आबकारी घोटाले में केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई

> सोनिया गांधी के खिलाफ वोटर लिस्ट केस में FIR की मांग पर आज दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई



image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. नेपाल में सेना ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती का ऐलाननेपाली सेना ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर रात 10 बजे से सैनिकों की तैनाती कर दी है। यह तैनाती देश में जेनरेशन-जी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद किया गया है। प्रदर्शनों की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है। खबर विस्तार से

2. सीपी राधाकृष्णन बने देश के उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाईउपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ। NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन चुनाव जीत गए हैं, उन्हें 452 वोट मिले। विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने नतीजों का ऐलान किया। खबर विस्तार से

image 3. Apple का सबसे पतला iPhone Air लॉन्‍च, 6.5 इंच ड‍िस्‍प्‍लेऐपल ने अपना सबसे पतला फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम 'iPhone Air' रखा गया है। इसकी थिकनेस महज 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्‍प्‍ले मिलने वाला है। 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। खबर विस्तार से

4. कतर पर इजरायल का हवाई हमला,धुआं-धुआं हुआ दोहाइजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया है। इस हमले में हमास के कई बड़े अधिकारियों के मारे जाने की खबर है। हमला दिनदहाड़े किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि कतर को इजरायल के हवाई हमलों की भनक तक नहीं लगी। खबर विस्तार से image

5. सोने की कीमतों में सुनामी, एक दिन में 5000 रुपये की छलांगसोने की कीमतों में सुनामी आ गई है। मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्‍त कर दिए। सोना 5,080 रुपये उछलकर 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी वैश्विक रुझानों के कारण आई। इस साल सोने की कीमत में लगभग 43% की बढ़ोतरी हुई है। खबर विस्तार से

image

अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व PM की पत्नी को जलाकर मार डाला 2. उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, बीजेपी की खुशी दोगुनी 3. एशिया कप के पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत 4. कौन हैं सुदन गुरुंग, जिन्होंने उखाड़ फेंकी नेपाल की सरकार 5. नेपाल अचानक धधका या दोहराई बांग्लादेश के आंदोलन की स्क्रिप्ट? image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. बागपत में तीन बच्चों की मां ने गला घोंटकर की हत्या 2. क्या नेपाल में लौटेगी हिंदू राजशाही, राजा बनेंगे सर्वेसर्वा! 3. इजरायल ने कतर में हमास के किन नेताओं को बनाया निशाना 4. अनिरुद्धाचार्य को गिरफ्तार करो... जुलूस में जमकर नारे 5. दोहा पर इजरायली हमले के बाद आया कतर का बयान image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...

Loving Newspoint? Download the app now