Next Story
Newszop

बनारास में धीमी रफ्तार के साथ 63 मीटर पार हुआ गंगा का जलस्तर, टूटे घाटों के संपर्क, रफ्तार बढ़ी तो होगी मुश्किल

Send Push
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: गंगा का जलस्तर बीते 48 घंटों से धीमी रफ्तार से सीढ़ियों पर चढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर 63 मीटर के पार पहुंच गया। हालांकि, चेतावनी बिंदु से गंगा का जलस्तर करीब 7 मीटर नीचे है, लेकिन इस स्तर पर ही बनारस के निचले घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।



धीमी रफ्तार को देखते हुए नाविक, पुरोहित, छोटे दुकानदार समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहाड़ों ,नेपाल और एमपी छतीसगढ़ में लगातरा बारिश को देखते हुए अगले कुछ दिनों में जलस्तर के तेजी से बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए घाट किनारे रहने वालों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।



शनिवार को 62.80 तो सोमवार को हुआ 63.02 मीटर जलस्तर

बीते हफ्ते गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा था। बीते हफ्ते के सोमवार से लेकर गुरुवार तक करीब 3 मीटर से ज्यादा की बढोतरी गंगा में देखी गयी थी, लेकिन 62.58 मीटर तक पहुंचने के बाद शुक्रवार से गंगा में जलस्तर बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। शनिवार देर रात गंगा का जलस्तर 62.80 था। जिसके बाद रविवार की रात गंगा का जलस्तर करीब 14 सेंटीमीटर बढ़कर 62.94 मीटर हो गया। सोमवार की रात 8 बजे जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर 63.02 मीटर तक पहुंच गया। इसकी वजह से गंगा किनारे के लगभग सभी निचले घाटों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया। इससे पर्यटक अब घाटों पर चहलकदमी करते हुए एक से दूसरे घाट तक नहीं जा पा रहे हैं।



Video

घाटवासियों ने तैयारियां शुरू की

पहाड़ों के साथ नेपाल और एमपी-छतीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से गंगा समेत सहायक नदियों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसका असर अगले कुछ दिनों में बनारस में दिख सकता है। तेजी से जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए घाट किनारे रहने वाले लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुरोहित अपनी पूजा की चौकियां तो मल्लाहों ने अपने नावों को बांधना और रात में निगरानी अपने स्तर से शुरू कर दी है। रविवार को मंडल आयुक्त एस राज लिंगम और जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार ने अस्सी घाट पहुंच कर गंगा का हाल देखा। आपदा प्रबंधन से जुड़ी जल पुलिस, एनडीआरएफ, बाढ़ राहत शिविर समेत घाट किनारे की पुलिस चौकियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

Loving Newspoint? Download the app now