एक्ट्रेस और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है और ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया है। साथ ही ये अपने नए काम की शुरुआत की जानकारी दी है। अब वो लाइफ कोच बन गई हैं, जो आपकी समस्याओं को सुलझाएंगी। Soniya Bansal का कहना है कि जिंदगी की भागदौड़ में उन्होंने खुद को कहीं खो दिया। उन्होंने कहा, 'हम दूसरों के लिए सबकुछ करने में इतने बिजी हैं कि खुद को ही भूल जाते हैं। परफेक्ट होने, खुद को बनाए रखने और ज्यादा कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को खो दिया।' अब और दिखावा नहीं करना चाहती हैं सोनिया सोनिया बताती हैं, 'मैं गहराई से अध्ययन करना चाहती हूं कि मैं लाइफ में वास्तव में क्या करना चाहती हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी। इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया। मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती हूं। मैं अपने लिए प्रामणिक रूप से जीना चाहती हूं और एक लाइफ कोच व आध्यात्मिक उपचारक बनना चाहती हूं।'
मौत को लेकर कही ये बात वो आगे कहती हैं, 'आप कभी नहीं जानते कि आपका जीवन कब बदल जाएगा। आप कभी नहीं जानते कि मौत कब दस्तक दे सकती है। और अगर हमने तब तक सच्चाई से जीवन नहीं जिया है, तो इस पूरी जर्नी का क्या मतलब है?' हिंदी और तेलुगू फिल्मों में किया काम 28 साल की सोनिया ने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। आगरा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली सोनिया ने 2019 में 'नॉटी गैंग' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो 2021 में 'डुबकी', 2022 में 'गेम 100 करोड़ का', 'शूरवीर' और 2023 में तेलुगू मूवी 'धीरा' में नजर आईं। उनकी एक और फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग अभी जारी है। म्यूजिक वीडियो और रिएलिटी शो सोनिया ने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। टीवी की बात करें तो वो 2023 में 'बिग बॉस 17' में नजर आईं, लेकिन 13वें दिन ही एविक्ट हो गई थीं। इसी साल वो Nachan da time म्यूजिक वीडियो में दिखीं। इसके बाद वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया की बात करें तो सोनिया के इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी बायो में लिखा है कि वो लाइफ कोच, आध्यात्मिक हीलर, माइंड कोच हैं। उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें अपने नए काम की जानकारी दी है।
'पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी... पर शांति नहीं'कभी 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया ने आगे कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मैं अब ये भी नहीं जानती कि मेरा असली लक्ष्य क्या है। पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी... मेरे पास सबकुछ था। लेकिन मेरे पास जो नहीं था, वो शांति थी। और अगर आप शांति में नहीं हैं तो पैसे का क्या करेंगे? आपके पास बाहरी तौर पर सबकुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं तो ये बहुत ही अंधकारमय जगह है।'

You may also like
UP Free Smartphone Yojana: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार देगी 5 हजार फ्री स्मार्टफोन ˠ
पुलिस व आबकारी टीम ने ट्रक से 125 बोरी भांग पकड़ी
गुरुवार काे जारी होगा रीट 2024 का परिणाम, 14.29 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार
झांसी में हुआ आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का पूर्वाभ्यास
मुरादाबाद में पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ रोहिंग्या की तलाश जारी