उर्फी जावेद अपने सेंसेशनल फैशन के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वो धर्म को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, जिसको लेकर वो अक्सर बयान देती रहती हैं। अब उर्फी को सिर पर दुपट्टा ओढ़े और घुटनों के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वो मुंबई के सोम बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं।इस वायरल वीडियो में Uorfi Javed मंदिर की सीढ़ियां धीरे-धीरे चढ़ती दिख रही हैं। उन्होंने सिंपल से कपड़े पहने हुए हैं और सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है। 'दुपट्टा था एकमात्र संघर्ष' ये पहली बार नहीं है, जब उर्फी ने मंदिर के दर्शन किए हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने राजस्थान के कम्बेश्वर महादेव मंदिर की 400 सीढ़ियां चढ़ी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं उर्फी उर्फी जावेद पहले इंटरव्यू में कई बार कह चुकी हैं कि वो इस्लाम धर्म में विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वो कभ मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी। उनका कहना है कि वो किसी धर्म में यकीन नहीं करती हैं। टीवी पर नजर आ चुकी हैं उर्फी लखनऊ की रहने वाली 27 साल की उर्फी टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। वो 'बिग बॉस ओटीटी 1' में नजर आ चुकी हैं। उन्हें 2024 में फिल्म 'LSD 2' में भी देखा गया। उनकी एक वेब सीरीज भी आई, जिसका नाम 'फॉलो कर लो यार' है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा, 'घुटनों के बल पर बाबुलनाथ मंदिर पर चढ़ी। एकमात्र संघर्ष दुपट्टे का था।' जनवरी में चढ़ी थीं मंदिर की 400 सीढ़ियांउर्फी जावेद ने मंदिर के किए दर्शन, घुटनों के बल चढ़ीं सीढ़ियां, वीडियो वायरल #urfijaved #video #viral #mumbai pic.twitter.com/Wg5b8TVPDc
— NBT Entertainment (@NBTEnt) May 5, 2025
You may also like
भारत का ड्रिल मैन! 1 मिनट में अपनी जीभ से रोक डाले तेज रफ्तार पंखे, वीडियो देख घूम जाएगा माथा ˠ
पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन
मुरादाबाद में सस्ते स्मार्टफोन और आईफोन की खरीदारी का सुनहरा मौका
महादेव ने दिया वचन 07 मई से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सपनो की बाते होंगी सच
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ˠ