Next Story
Newszop

उर्फी जावेद घुटने के बल चढ़ीं मंदिर की एक-एक सीढ़ियां, बोलीं- बस एक ही दिक्कत आई... वीडियो हुआ वायरल

Send Push
उर्फी जावेद अपने सेंसेशनल फैशन के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वो धर्म को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, जिसको लेकर वो अक्सर बयान देती रहती हैं। अब उर्फी को सिर पर दुपट्टा ओढ़े और घुटनों के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वो मुंबई के सोम बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं।इस वायरल वीडियो में Uorfi Javed मंदिर की सीढ़ियां धीरे-धीरे चढ़ती दिख रही हैं। उन्होंने सिंपल से कपड़े पहने हुए हैं और सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है। 'दुपट्टा था एकमात्र संघर्ष' इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा, 'घुटनों के बल पर बाबुलनाथ मंदिर पर चढ़ी। एकमात्र संघर्ष दुपट्टे का था।' जनवरी में चढ़ी थीं मंदिर की 400 सीढ़ियां
ये पहली बार नहीं है, जब उर्फी ने मंदिर के दर्शन किए हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने राजस्थान के कम्बेश्वर महादेव मंदिर की 400 सीढ़ियां चढ़ी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं उर्फी उर्फी जावेद पहले इंटरव्यू में कई बार कह चुकी हैं कि वो इस्लाम धर्म में विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वो कभ मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी। उनका कहना है कि वो किसी धर्म में यकीन नहीं करती हैं। टीवी पर नजर आ चुकी हैं उर्फी लखनऊ की रहने वाली 27 साल की उर्फी टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। वो 'बिग बॉस ओटीटी 1' में नजर आ चुकी हैं। उन्हें 2024 में फिल्म 'LSD 2' में भी देखा गया। उनकी एक वेब सीरीज भी आई, जिसका नाम 'फॉलो कर लो यार' है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now