अगली ख़बर
Newszop

BB 19 Promo: एक को छोड़ सब नॉमिनेट... बिग बॉस ने घरवालों को दिया झटका, फट पड़े शहबाज- अभी घर से बाहर निकलता हूं

Send Push
'बिग बॉस 19' के घर से मृदुल तिवारी एविक्ट हो चुके हैं। उनके घर से जाते ही घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शो के नए प्रोमो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पहले तो गौरव खन्ना काफी निराश हुए थे लेकिन बाद में धीरे-धीरे माहौल थोड़ा ठीक हुआ और उन्होंने मृदुल के बारे में अच्छी बातें की थीं। अब शो के नए प्रोमो ने सबको हिलाकर रख दिया है।

बता दें कि पिछले एपिसोड में तीनों पार्टी लीडर, गौरव खन्ना, शहबाज और कुनिका सदानंद घर में आए फैंस का दिल जीतने की पूरी कोशिश करते नजर आए। हर कंटेस्टेंट को मंच पर वोटरों को इंप्रेस करने का मौका मिला और कुछ ने तो अपनी परफॉर्मेंस से पूरी ताकत लगा दी।



'बिग बॉस' का नया प्रोमोअब शो के नए प्रोमो में राशन टास्क दिखाया गया है। साथ ही, इससे नॉमिनेशन भी जुड़ा हुआ है। इस हफ्ते की राशन शॉपिंग ऐप रूम में होती है। बिग बॉस के कहने पर घरवाले हाथ रखकर चीजें चुनते हैं। बिग बॉस किसी को बताते हैं कि 'आपको छोड़कर घर का पूरा घर नॉमिनेट हो जाएगा।' इस फैसले के बाद सभी घरवाले बहुत नाराज है। बिग बॉस ने बताया नहीं कि उन्होंने पूछा किससे है लेकिन इसके बाद हर कोई गुस्से में है। शहबाज तो रोने लगते हैं। उन्होंने कहा कि 'अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं अभी बाहर निकलता हूं।'



फिनाले की रेस में ये कंटेस्टेंट्स'बिग बॉस 19' अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, जिसमें तान्या मित्तल, अमल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और मालती चाहर जैसे कंटेस्टेंट्स हैं। हालिया कैप्टेंसी टास्क में शहबाज और फरहाना के बीच तनाव बढ़ गया, जिससे मुकाबला और भी तीखा हो गया। इसके अलावा, मृदुल तिवारी को दर्शकों की वोटिंग के आधार पर अचानक बीच में ही बाहर कर दिया गया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें