Next Story
Newszop

लाफ्टर शेफ्स 2: 'मुझे फड़क नहीं पड़ता...' अभिनव अरोड़ा को देख मेकर्स पर भड़के लोग, कहा- इतना कैसे गिर सकते?

Send Push
कलर्स चैनल पर आने वाले कुकिंग कम लाफ्टर शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया जा रहा है। खासतौर से, जबसे इसमें पहले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई है। पर अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने फैंस को नाराज कर दिया है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में 'बाल संत' के नाम से फेमस अभिनव अरोड़ा को देखकर लोगों का पारा हाई हो गया है। लोग कह रहे हैं कि 'शो क्यों खराब करने में लगे हो?'Laughter Chefs season 2 में कई जानी-मानी हस्तियों को मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है। कुछ स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में आते हैं। अब कलर्स चैनल के सोशल मीडिया पर एक प्रोमो रिलीज किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि अगले हफ्ते शो में धार्मिक कॉन्टेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा मेहमान बनकर आएंगे। 'लाफ्टर शेफ्स 2' का प्रोमो
अभिनव ने बोला अपना डायलॉग- मुझे फड़क नहीं पड़ता... इस वीडियो में होस्ट भारती सिंह कहती हैं, 'सोशल मीडिया के वायरल सेंसेशन अभिनव अरोड़ा का वेलकम है।' इसके बाद राहुल वैद्य उनसे बोलते हैं कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं। फिर कृष्णा अभिषेक मजेदार अंदाज में कहते हैं, 'अपना ही डायलॉग बोले...' इसके बाद अभिनव कहते हैं, 'मुझे फड़क नहीं पड़ता...।' अभिनव को देख भड़के शो के फैंस इस प्रोमो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक ने लिखा, 'लाफ्टर शेफ्स का लेवल इतना लो कैसे हो गया।' दूसरे ने पूछा, 'इसे क्यों बुला लिया?' एक और ने लिखा, 'ये लाफ्टर शेफ्स के लोग कॉन्टेंट के लिए इस हद तक गिर गए हैं।'
Loving Newspoint? Download the app now