समर्थ जुरेल ने खुलासा किया है कि उन्हें अंकिता लोखंडे जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए। उन्होंने अंकिता की खूब तारीफ की और यह भी बताया कि एक्ट्रेस ने उनके लिए लड़की ढूंढने को कहा है। समर्थ जुरेल 'बिग बॉस 17' में नजर आए थे। उसी सीजन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी थे। शो के दौरान ही समर्थ का अंकिता और विक्की के साथ अच्छा रिश्ता बन गया था। यह बॉन्ड 'सिलेब्रिटी लाफ्टरशेफ्स' के दौरान और मजबूत हो गया।समर्थ जुरेल ने हाल ही अमन गांधी के पॉडकास्ट में अंकिता से लेकर मन्नारा चोपड़ा संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की। उन्होंने मन्नारा को सिर्फ अपनी दोस्त बताया। समर्थ जुरेल ने बताया मन्नारा चोपड़ा संग क्या चल रहा हैसमर्थ से पूछा गया था कि उनके और मन्नारा चोपड़ा के बीच क्या चल रहा है, तो वह बोले, 'वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और कुछ नहीं। जब मैं बिग बॉस में गया था तो पहले से ही डेट कर रहा था। इसलिए वहां पर मन्नारा के साथ दोस्ती रही। उसके आगे कुछ नहीं।' विक्की जैन को बताया चीनी जैसा मीठा और की तारीफसमर्थ जुरेल से फिर पूछा गया कि उनके हिसाब से शुगर, चिली, लेमन और कड़वा कौन है। तो समर्थ ने जहां सुदेश लहरी को लेमन यानी नींबू जैसा बताया, तो वहीं विक्की जैन को शुगर जैसा मीठी। समर्थ ने विक्की की तारीफ करते हुए कहा कि वह पार्टी होस्ट करते हैं तो सभी मेहमानों को बराबरी का दर्जा देते हैं और उनके साथ की हर पुरानी याद संजोकर रखते हैं। यह चीज उन्होंने विक्की जैन से सीखी है। अंकिता लोखंडे को बताया मिर्ची, कहा- उनके जैसी गर्लफ्रेंड चाहिएसमर्थ जुरेल ने फिर अंकिता लोखंडे को चिली यानी मिर्ची बताया और बोले, 'अंकिता जी चिली हैं। मैं उनसे कहता रहता हूं कि मुझे उनके जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए। और वो कहती हैं कि वह मेरे लिए परफेक्ट मैच ढूंढेंगी।' ईशा मालवीय को डेट कर रहे थे समर्थ जुरेल, हो गया ब्रेकअपमालूम हो कि समर्थ जुरेल पहले ईशा मालवीय को डेट कर रहे थे। ईशा भी 'बिग बॉस 17' में नजर आई थीं। इससे पहले दोनों टीवी शो 'उडारियां' में एक साथ थे, और तभी से एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। पर शो से बाहर आने के कुछ वक्त बाद समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो गया।
You may also like
चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल आरसीबी से जुड़े
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, जानिए क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
हाथी के सामने गाड़ी से गिर गया शख्स, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था ˠ
रोहित शर्मा: 275 रुपये स्कूल फ़ीस माफ़ होने से वर्ल्ड कप चैंपियन तक
क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी राहत? भारत के लिए खुला बचत का नया रास्ता