सिंगर पवनदीप राजन इस वक्त ICU में हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 5 मई को वह एक भयानक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हुए थे, जिसके बाद उनके दोनों पैर में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट लगी थी। अब मंगलवार, 6 मई को पवनदीप की टीम ने उनके एक्सीडेंट के बाद पहला बयान जारी किया, जिसमें उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया गया। साथ ही परिवार की भी हालत का जिक्र किया गया है कि बेटे को इस स्थिति में देखकर उन पर क्या बीत रही है। 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का कार एक्सीडेंट हुआ और अब टीम ने इंस्टाग्राम पर जो बयान जारी किया, उसमें लिखा, 'सभी को नमस्कार, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह यूपी के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जब वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने दिल्ली जा रहे थे। शुरुआत में उनका ऑपरेशन पास के एक अस्पताल में किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली NCR के एक बेहतर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।'
पवनदीप राजन की एक सर्जरी के बाद होगी दूसरी सर्जरीबयान में बताया गया है कि पवनदीप राजन को कई बड़े फ्रैक्चर के साथ-साथ कुछ मामूली चोटें भी आई हैं। 'कल का दिन परिवार और उनके फैंस के लिए बहुत मुश्किल और दुखभरा दिन था। वह पूरे दिन दर्द में और बोहेश रहे।' टीम ने बताया कि 6 मई की शाम करीब 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और 6 घंटे की सर्जरी के बाद उनके मेजर फ्रैक्चर्स का ऑपरेट किया गया। फिलहाल वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। 3-4 दिन के आराम के बाद, बाकी फ्रैक्चर और चोट का इलाज होगा और उसकी सर्जरी की जाएगी। पवनदीप राजन की तरफ से फैंस का जताया गया आभारपवनदीप की टीम ने फैंस का आभार जताया। कहा, 'दुनियाभर के फैंस, परिवार, दोस्तों और शुभ चिंतकों की दुआ और सपोर्ट के कारण ही ये हो पाया है कि वह अब ठीक हैं। पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।'

You may also like
भारत को छेड़ोगे तो हिन्दुस्तान छोड़ेगा नहीं : सैयद हसन
सामंथा ने राज निदिमोरू के साथ तस्वीरें कीं शेयर, फैंस बोले कि हो गया साफ...
पूरे शहर में ब्लैक आउट के दौरान 10 मिनट के लिए छाया अंधेरा
झारखंड में मॉक ड्रिल, सायरन से लेकर ब्लैकआउट तक का परीक्षण
मई दिवस की खपत में उछाल : चीनी बाजार में जीवंतता और अवसर