एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर इस वक्त विराट कोहली के कारण चर्चा में हैं। क्रिकेटर ने एक्ट्रेस के फैन पेज पर पोस्ट की गई एक फोटो को 'गलती से' लाइक कर दिया था, जिसके बाद तो चारों तरफ इसी बारे में बातें होनी शुरू हो गई। हर कोई इस पर क्रिकेटर और एक्ट्रेस को लिंक करने लगा। अवनीत को दूसरे पोस्ट्स पर तो उन्हें 'दूसरी भाभी' तक लिखने लगे। इन सबके बीच इन्फ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर भी फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई है। उन्हें इस चीज का पर्सनली फायदा पहुंचा है। दरअसल, 1 मई कई विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के एक फैन पेज की तरफ से शेयर की गई फोटो को लाइक किया था। और उसी दिन अनुष्का शर्मा का बर्थेडे भी था। उनके भी क्रिकेटर ने पोस्ट किया था और कुछ घंटे बाद ही लाइक करने वाली खबर आग की तरह फैल गई। हर कोई इसी बारे में बात करने लगा। क्योंकि क्रिकेटर तो एक्ट्रेस को फॉलो भी नहीं करते हैं। ऐसे में इस एक वाकये ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। विराट कोहली के लाइक से अवनीत कौर को फायदाविराट कोहली के एक लाइक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे। गॉसिप्स होने लगी। भले क्रिकेटर ने इसे 'गलती' बताया। लेकिन फायदा सारा अवनीत को ही हुआ। उनके इंस्टाग्राम पर 48 घंटे में 30 मिलियन से 31.8 मिलियन फॉलोवर्स हो। उन्हें सीधे करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स का फायदा पहुंचा है। इतना ही नहीं, 'बज़क्राफ्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गई। उनके स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत कथित तौर पर 30 प्रतिशत बढ़ गई है। मतलब अब 2 लाख रुपये से 2.6 लाख रुपये प्रति पोस्ट वह कमाई करेंगी। विराट कोहली ने दी थी सफाईविराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी थी। लिखा था, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।'
You may also like
मनीष रंजन की तेरहवीं पर आतंकवादियों के मारे जाने से परिवार खुश
पटना सहित बिहार के छह जिलों में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
इस जापानी वॉटर थेरेपी से चुटकियों में कम हो जाएगा वजन, बस सुबह सुबह करना होगा ये काम ˠ
ग्रीन टी पीने के ये फायदे ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, क्लिक करके जानें
World Ovarian Cancer Day 2025: डिम्बग्रंथि कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करना आवश्यक