इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि उनका देश आतंक से पीड़ित है लेकिन भारत हम पर ही आतंकवाद का आरोप लगा रहा है। बिलावल ने कहा कि जिस तरह से भारत बिना सबूत को इल्जाम लगा रहा है, उससे कुछ नहीं होगा। आज जरूरत इस बात की है कि मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ें। बिलावल ने मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) में बोलते हुए ये बातें कही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में असेंबली का विशेष सत्र बुलाया गया है। बिलावल ने इससे पहले सिंधु में भारतीयों को खून बहाने जैसे बयान दिए थे लेकिन असेंबली में उनका रुख नरम दिखा। हालांकि कश्मीर को लेकर उन्होंने कई आरोप भारत पर लगाए हैं।डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने नेशनल असेंबली में कहा कि पाकिस्तान का इस अपराध (पहलगाम आतंकी हमला) में कोई हाथ नहीं है, जिसके लिए उसे दोष दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। पाकिस्तान में विदेशी प्रायोजित आतंकी लगातार खून बहा रहे हैं। पाकिस्तान ने आतंकी हमलों में मारे गए अपने सैनिकों और स्कूली बच्चों को देखा, आतंक को हमसे ज्यादा किसी ने नहीं झेला है। आतंक से मिलकर लड़ना होगा: भुट्टोबिलावल ने कहा कि आतंकवाद से केवल हथियारों से नहीं लड़ा जा सकता है। इस खतरे से विचारों, शिक्षा, आर्थिक सुधारों और एकता से लड़ना होगा। भारत की ओर इशा
You may also like
हीरे-मोती की तरह चमकेगी आज के दिन इन 4 राशियों की किस्मत, जमकर बरसेंगी खुशिया
घर से चोरी हुआ 13 लाख का सोना, पुलिस ने लौटाया डेढ़ करोड़ का Gold; जानें पूरा मामला ˠ
OMG! ये लड़की 1 की उम्र में घूम चुकी है 197 देश, पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे… ˠ
करण जौहर ने आदर पूनावाला के साथ मिलाया हाथ, 1000 करोड़ में बेचीं 50% हिस्सेदारी
बेल्जियम में कबूतर की नीलामी में मिली रिकॉर्ड कीमत