वॉशिंगटन: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार यात्रियों को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा, जब डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई। घटना उस समय हुई, जब विमान मियामी के लिए उड़ान भर रहा था। इसके बाद रनवे पर आपातकालीन निकासी की गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है। यात्रियों को आग और धुएं से घिरे विमान से एक इमरजेंसी स्लाइड के जरिए निकाला गया।
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में खराबी हो गई, जब वह स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2.45 बजे मियामी के लिए उड़ान भर रही थी। लाइव एटीसी के कॉकपिट ऑडियो में एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पायलट से यह कहते हुए सुना जा सकता है- 'उड़ान संख्या 2023, बहुत धुआं है।' थोड़ी ही देर में कंट्रोलर ने कहा 'आप असल में आग में हैं।'
रनवे पर ही था विमान, तभी लगी आग
डेनवर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, बोइंग 737 MAX8 के मुख्य पहियों के पास आग लग गई, जबकि विमान अभी भी रनवे पर ही था। विमान में 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य शामिल थे, जिन्हें आपातकालीन निकास का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स 8 के टायर में विशेष रूप से समस्या थी।
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री विमान के पिछले हिस्से में लगी आग से निकलने वाले धुएं के बीच एक से भरी सुरक्षा स्लाइड से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि छह लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक को विमान से उतरने के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
WATCH: People evacuate American Airlines plane at Denver International Airport (DEN) after left main wheels caught fire. Everyone accounted for. pic.twitter.com/CeGL24PRvf
— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 26, 2025
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में खराबी हो गई, जब वह स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2.45 बजे मियामी के लिए उड़ान भर रही थी। लाइव एटीसी के कॉकपिट ऑडियो में एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पायलट से यह कहते हुए सुना जा सकता है- 'उड़ान संख्या 2023, बहुत धुआं है।' थोड़ी ही देर में कंट्रोलर ने कहा 'आप असल में आग में हैं।'
रनवे पर ही था विमान, तभी लगी आग
डेनवर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, बोइंग 737 MAX8 के मुख्य पहियों के पास आग लग गई, जबकि विमान अभी भी रनवे पर ही था। विमान में 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य शामिल थे, जिन्हें आपातकालीन निकास का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स 8 के टायर में विशेष रूप से समस्या थी।
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री विमान के पिछले हिस्से में लगी आग से निकलने वाले धुएं के बीच एक से भरी सुरक्षा स्लाइड से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि छह लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक को विमान से उतरने के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
You may also like
विश्व हेपेटाइटिस दिवस : 'साइलेंट किलर' से सावधान, जागरूकता है उपाय
बर्थडे स्पेशल: चुलबुली आयशा जुल्का को 'कुर्बान' ने दिलाया बड़ा मुकाम, 'दलाल' में काम करने का रहा मलाल
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि: जानें उनके प्रेरणादायक विचार और जीवन की कहानी
भारतीय क्रिकेट टीम को लगा एक और बड़ा झटका, बेन स्टोक्स भी चोटिल
11 नर्सें एकˈ साथ हो गई प्रेग्नेंट, हॉस्पिटल भी हैरान, लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है