Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर: इस जवान ने मार गिराए पाकिस्तान के कई ड्रोन, 130 गोले दागे; तभी पैर में लगी गोली और ..

Send Push

जम्मू-कश्मीर के पुंछ बॉर्डर सहित कई जगहों से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. इसी फायरिंग में शिवपुरी के करैरा विधानसभा के जनौरी गांव में रहना वाला एक जवान पैर में गोली लगने से घायल हो गया है.

जवान के घायल होने की जानकारी होने के बाद करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने घायल जवान के परिवार से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और जवान से भी बात की. जवान ने घायल होने से पहले तोप की कमान संभालते हुए पाकिस्तान के कई ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही मार गिराया था.

मंगलवार की रात शिवपुरी के जनौरी गांव के रहने वाले जवान रविन्द्र सिंह परमार की ड्यूटी पुंछ बॉर्डर थी. इस दौरान उन्होंने तोप की कमान संभाली हुई थी, जो कि पाकिस्तान के ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही मार गिरा दे रही थे. इसी बीच फायरिंग में पाकिस्तानी सेना की एक गोली जवान रविन्द्र के पैर में आकर लग गई, जिससे वह घायल हो गए. वर्तमान में रविन्द्र सिंह परमार अस्पताल में भर्ती है.

विधायक ने की घयाल जवान से फोन पर बात

जवानके घायल होने की जानकारी होते ही करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने जनौरी गांव जाकर घायल जवान से फोन पर बात की. इस दौरान जब विधायक ने घायल जवान से कहा कि आपने तो क्षेत्र का और अपना बहुत नाम रौशन किया है तो, जवान का कहना था कि यह मेरा सौभाग्य है कि देश के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त हुआ. रविन्द्र सिंह परमार ने बताया कि वह तीन चार दिन में वापस बार्डर पर पहुंच जाएंगे और अपना मोर्चा संभालेंगे.

जवान ने कई पाकिस्तानी डोन पर दागे 130 गोले

जवान रविन्द्र ने अपने भाई जयभान सिंह परमार को बताया कि मंगलवार की रात एक बजे अचानक फायरिंग होने लगी थी.इस दौरान उनकी ड्यूटी तोप पर थी. पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में हमला करने के लिए ड्रोन भेजने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने तोप से 130 गोले दागे और पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए. पाकिस्तानी की ओर से की जा रही फायरिंग में वह और उनके चार अन्य साथी घायल हो गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया.

Loving Newspoint? Download the app now