इस समय सभी क्रिकेट फैंस की नजर आईपीएल 2025 पर है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया और इसे एक हफ्ते तक टाल दिया गया।
अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग मैच के 12 मुकाबले और नॉकआउट के चार मुकाबले बचे हुए हैं। फाइनल 25 मई को खेला जाना था, लेकिन अब इसमें एक हफ्ते की देरी देखने को मिलेगी। अब आईपीएल का यह शेड्यूल भी सामने आ गया है।
बता दें कि 57 मुकाबले पूरे खेले जा चुके थे, जबकि 58वां मुकाबला 8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा था। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जा रहा था। मुकाबला 10.1 ओवर तक खेला जा चुका था और फिर इसे रोक दिया गया। जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया। दरअसल, इस मुकाबले में पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी और इसी दौरान मैदान की लाइट बंद हो गई। हालांकि पहले इसे फ्लड लाइट की खराबी बताया गया था।
क्यों किया गया था मुकाबला रद्द?
दरअसल, पहले ही मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था। बारिश के कारण मैच शुरू करने में देरी हुई और मैच को शुरू हुए एक घंटा ही हुआ था कि फिर से मैच को रोकने का निर्णय लिया गया। कुछ देर बाद इसे रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों और दर्शकों को मैदान से बाहर जाने के आदेश जारी कर दिए गए। हालांकि इस मैच के रद्द होने के बाद आईपीएल के अन्य मुकाबलों पर भी रद्द होने का खतरा मंडराने लगा था। अगले दिन बीसीसीआई ने इसे पोस्टपोन करने का निर्णय लिया और एक हफ्ते तक आने वाले सभी मुकाबले टाल दिए।
9 मई को खेला जाएगा मुकाबला
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सैनिक टकराव के बीच लीग को जारी रखने का फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। 9 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच निर्धारित मैच स्थाई कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा। चलिए, हम आपको आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबलों का शेड्यूल बता रहे हैं। जानकारी दे दे कि यह फिलहाल संभावित शेड्यूल है । अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है।
IPL 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल
9 मई: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरू, लखनऊ (7:30 PM)
10 मई: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट, राइडर्स, हैदराबाद (7:30 PM)
11 मई: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद (3.30 PM)
11 मई: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली (7:30 PM)
12 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (7:30 PM)
13 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स, हैदराबाद, बेंगलुरू (7:30 PM)
14 मई: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, अहमदाबाद (7:30 PM)
15 मई: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई (7:30 PM)
16 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर (7:30 PM)
17 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरू (7:30 PM)
18 मई: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (3.30 PM)
18 मई: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (7:30 PM)
20 मई: क्वालीफायर-1, हैदराबाद (7:30 PM)
21 मई: एलिमिनेटर, हैदराबाद (7:30 PM)
23 मई: क्वालीफायर-2, कोलकाता (7:30 PM)
25 मई: फाइनल, कोलकाता (7:30 PM)
You may also like
Bank Loan: अब बैंक से लोन लेने के लिए नौकरी से नहीं चलेगा काम, यहां देखें बैंक का नया नियम' ˠ
दुखद अंतिम संस्कार में प्रेम प्रस्ताव: एक अनोखी घटना
महाकुंभ के दौरान ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल
एक साथ बन रहे कई योग इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ, सभी प्रयास होंगे सफल
SIP में सिर्फ 500 रुपये करें निवेश, फिर कुछ सालों बाद सिर्फ ब्याज से होगी 3,79,574 रुपये की इनकम, जानिए पूरा गणित' ˠ