भा रत और पाकिस्तान के बीच अब आपसी तनाव बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण सभी मैच रद्द किए जा रहे हैं। बता दें बीती शाम भारत और पाकिस्तान के बीच आकाशी जंग देखने को मिली। उसके बाद धर्मशाला में हो रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया।
अब खबर आ रही है IPL 2025 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और बाद में इसकी नई तारिखों का ऐलान होगा। IPL 2025 की नई तारिखों को लेकर कई रिपोर्ट आ रही है। बीसीसीआई टीम इंडिया के मैचों को कैंसिल कर उस विंडो पर आईपीएल कराने का विचार कर रही है।
एशिया कप हुआ रद्द
बता दें भारत पाकिस्तान के बीच हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिस कारण सुरक्षा के नजरिए से बीसीसीआई ने कल धर्मशाला में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच को भी बीच में ही रोक दिया।
उसके बाद अब प्रख्यात पत्रकार विक्रांत गुप्ता की एक रिपोर्ट आ रही है कि एशिया कप को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं करेगा। बता दें इस साल बीसीसीआई को ही इसकी मेजबानी करनी थी।
एशिया कप की विंडो में होगा IPL 2025 संपन्न
वर्तमान समय में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। जिस कारण अभी के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि अब विक्रांत गुप्ता ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार उम्मीदतन आईपीएल के बचे हुए मैच एशिया कप की विंडो यानी की सितंबर में कराए जा सकता है। बता दें आईपीएल के संपन्न होने में अब लगभग 2 हफ्ते का समय शेष है।
बचे हुए हैं इतने मैच
बता दें आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर ही है। लीग के समापन में ज्यादा समय शेष नहीं है। आईपीएल के 74 मैचों में से 58 मैच खेले जा चुके हैं। अब महज 16 मैचों का खेल बचा है। जिसमें लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है।
अब अगर अंत तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंक के साथ शीर्ष में हैं तो वहीं पंजाब किंग्स 15 अंक के साथ तीसरे और मुबंई इंडियंस 14 अंक के साथ चौके स्थान पर है। ये चारो टीम प्लेऑफ की प्रबल दावेदार हैं।
You may also like
SBI FD Scheme 05 : 400 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा बंपर ब्याज के साथ रिटर्न,जाने पूरी डिटेल ˠ
हिंदू लड़कियों को क्यों भाते हैं मुस्लिम लड़के? जानें इसके 5 चौंकाने वाले कारण⌄ “ ≁
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ˠ
100 Rupees Note : आपके पास भी ₹100 के नोट हैं तो जान लें RBI का नया नियम ˠ
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता, फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम, यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल ˠ