हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से एजेंसियां और पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है, जिसमें नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने ज्योति से जब्त लैपटॉप, मोबाइल आदि से 12 टेराबाइट्स (टीबी) डेटा बरामद किया है। इसमें ज्योति की पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से जुड़े चार एजेंटों के साथ हुई बातचीत भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी स्थलों पर मिसाइल हमले किये, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। ऐसे में इस समय देशभर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12 टीबी डाटा जब्त किया गया है। जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ज्योति को पता था कि वह पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी से जुड़े एजेंटों के संपर्क में है और बिना किसी डर के वह भारत से जुड़ी खुफिया जानकारी इन एजेंटों को भेज रही थी।
इस साक्ष्य के अलावा पुलिस ज्योति पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम और बीएनएस के अलावा कई अन्य धाराएं भी लगाने पर विचार कर रही है। जब ज्योति पाकिस्तान गयी तो उसे वीआईपी सुविधाएं दी गयीं। यह सुविधा क्यों प्रदान की गई? ज्योति ने पाकिस्तान में किन लोगों से मुलाकात की और उसने क्या जानकारी दी, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। ज्योति के पास यह फसल है। पुलिस और एजेंसी एजेंटों से बातचीत करके उसके कॉल रिकॉर्ड, कॉल लॉग, वीडियो फुटेज, व्हाट्सएप या अन्य एप्लिकेशन के जरिए चैटिंग, वित्तीय लेनदेन आदि का विवरण प्राप्त कर रही है।
You may also like
नवजात की हालत देख कांप उठे परिजन,डॉक्टर बोलीं-मां की एक गलती से हुआ सब बर्बाद
सहेली की शादी में धरा रह गया आलिया भट्ट का स्टाइल, दुल्हन ने लूट ली सारी लाइमलाइट, अप्सरा- सी लगीं तान्या
यमुनानगर: गोदाम से यूरिया खाद लूटने के आरोप में आठ गिरफ्तार
ट्राई ने छह गीगाहर्ट्ज, ई एवं वी बैंड में स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए जारी किया परामर्श पत्र
हिसार के गहन दीवान ने कनाडा में नाम चमकाया