Next Story
Newszop

Global Economy : दुनिया में टॉप 1% अमीरों की संपत्ति पर इन देशों का कब्जा, भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर

Send Push
Global Economy : दुनिया में टॉप 1% अमीरों की संपत्ति पर इन देशों का कब्जा, भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर

News India Live, Digital Desk: Global Economy : दुनियाभर में कुल 195 देश है और इन देशों में 8.9 अरब की जनसंख्या है, लेकिन दुनिया के सभी देशों का हाल ये है कि इनकी जनसंख्या के 1 प्रतिशत लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति हैं. हाल ही में वर्ल्ड वेल्थ ने 2023 के आधार पर एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि किन देशों के 1 प्रतिशत लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. आज हम आपको इसी लिस्ट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील इस लिस्ट में पहले नंबर में आता है, जहां के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 48.4% संपत्ति है. वैसे तो ब्राजील में कई बिलेनियर है, जिसमें से रिकॉर्ड कैस्टेलर डी फारिया एक है, जो कि ग्रांजा फारिया के मालिक हैं और एक कृषि वैज्ञानिक हैं, इनका अंडे का बिजनेस है. दूसरे नंबर पर लिविया वोइगट आते हैं, जिनके पास देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर निर्माता WEG के सबसे ज्यादा शेयर हैं.

भारत है इस नंबर पर

वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार भारत के 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की 41% फीसदी संपत्ति है और भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे रईस लोगों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल, शिव नडार, दिलीप संघवी, राधाकिशन दमानी और अजीम प्रेमजी सहित बहुत से लोग है. जिनके पास देश की 41 फीसदी संपत्ति है.

तीसरेसे ग्यारहवें नंबर तक हैं ये देश

वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की 34.3% संपत्ति है. चौथे पर चीन है जहां के 1 प्रतिशत लोगों के पास 31.1% की संपत्ति है. इसके बाद पांचवें नंबर पर जर्मनी का नंबर आता है जहां 1 प्रतिशत लोगों के पास 30% संपत्ति है. छठवें और सातवें नंबर पर साउथ कोरिया और इटली है जहां 1 प्रतिशत लोगों के पास क्रमश: 23.1% और 3.1% संपत्ति है.

अगर आठवें और नौवें नंबर की बात करें तो इसपर ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस आते हैं, जिनके 1 प्रतिशत लोगों के पास क्रमश: देश की 21.7% और 21.2% संपत्ति है. वहीं दसवें और ग्यारहवें नंबर पर यूके और जापान हैं, जहां के 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की क्रमश: 20.7% और 18.8% संपत्ति है.

ये हैं दुनिया के टॉप 10 रईस

फोर्ब्स की 2025 की टॉप 10 रईस की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एलन मस्क है, जिनके पास 345.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनके पास 208.7 अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनके पास 202.6 डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद चौथे नंबर पर लैरी एलिसन का नाम आता है, जिनके पास 177.6 डॉलर की संपत्ति है. छठे नंबर पर वॉरेन बफेट आते हैं, जिनके पास 166.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. आपको बता दें दुनिया के टॉप 6 रईस में सभी लोग अमेरिका के हैं.

सातवें नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम आता है जो कि फ्रांस के रहने वाले हैं, इनके पास 162.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, इसके बाद आठवें नंबर पर लैरी पेज का नाम आता है जो अमेरिकी हैं और इनके पास 131.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. नौवें नंबर पर सर्गेई ब्रिन का नंबर आता है, जिनके पास 125.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और ये भी अमेरिका के रहने वाले हैं. वहीं दसवें नंबर पर स्टीव बाल्मर का नाम आता है, जिनके पास 115.6 डॉलर की संपत्ति है.

Loving Newspoint? Download the app now