सितंबर का आखिरी दिन... यानी मानसून के विदा लेने का समय अब आ चुका है। ऐसा लग रहा है कि मानसून जाते-जाते देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं यह राहत की फुहारें बरसा रहा है,तो कहीं आफत बनकर बरसने को तैयार है।तो चलिए,जानते हैं कि आज, 30सितंबर को,आपके शहर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।दिल्ली-NCR:सुहाने मौसम का दिनदिल्ली और आसपास के लोगों के लिए आज का दिन काफी राहत भरा रहने वाला है। आसमान में बादलों की लुका-छिपी चलती रहेगी और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की भी संभावना है। तेज बारिश नहीं होगी,लेकिन इस हल्की बारिश से तापमान गिरेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए यह एक अच्छा दिन है।उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल सावधान!यूपी में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे।पूर्वी यूपी (लखनऊ,गोरखपुर,वाराणसी):यहाँ के लोगों को आज सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।पश्चिमी यूपी (आगरा,मेरठ,नोएडा):यहाँ पूर्वी यूपी के मुकाबले बारिश काफी कम होगी। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है,लेकिन कुल मिलाकर मौसम ठीक-ठाक रहेगा।बिहार,झारखंड और बंगाल: यहाँ बरसेंगे आफत के बादलमानसून की सबसे ज्यादा सक्रियता अभी देश के पूर्वी हिस्से में बनी हुई है। बिहार,झारखंड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज बादल जमकर बरसने वाले हैं। इन राज्यों के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं,तो बेहतर होगा कि घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर देख लें।राजस्थान: मानसून ने पैक किए अपने बैगराजस्थान से मानसून लगभग अपनी विदाई ले चुका है। आज यहां का मौसम ज्यादातर साफ और शुष्क रहेगा। तेज धूप खिलेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां अब धीरे-धीरे गर्मी का असर कम होने लगेगा।कुल मिलाकर,आज देश में मौसम का एक मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा। कहीं यह राहत बनकर बरसेगा तो कहीं आफत।
You may also like
आगर मालवा : मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के दस लोग घायल
जयपुर में ट्रक और ट्रेलर के टक्कर से लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
Sony ने लॉन्च किया 40,000 रुपये का हेडफोन, फीचर्स जान कहेंगे वाह!
यूपीआईटीएस 2025 बना जीरो इंसिडेंट इवेंट, पुलिस की मुस्तैदी और स्मार्ट पुलिसिंग रही कारगर
नरी सेमरी सिद्धपीठ: चादर के आर-पार होकर जलती है मां कात्यायनी की ज्योति, लाठियों से पीटकर होती है पूजा