अगली ख़बर
Newszop

Gold And Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में उछाल का सिलसिला जारी, अगले साल भी गिरावट के आसार नहीं!

Send Push

नई दिल्ली। सोना लगातार बाजार में अपनी चमक बढ़ाता जा रहा है। सोने की कीमत गुरुवार को वायदा बाजार में 1185 रुपए बढ़ गई। इससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने की दिसंबर का वायदा भाव 1.28 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत बढ़ी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें घटने के आसार और रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति औंस 4254.80 डॉलर हो गया है।

एमसीएक्स पर गुरुवार को सोना 0.93 फीसदी महंगा हुआ। इससे दिसंबर के वायदा कारोबार में सोने ने 128395 रुपए की नई ऊंचाई छू ली। एमसीएक्स पर सोना महंगा होने के कारण सर्राफा बाजार में भी इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। फरवरी 2026 के वायदा भाव में सोना 977 रुपए ऊपर जाकर 129380 रुपए का हो गया है। ये 0.76 फीसदी की बढ़ोतरी है। एमसीएक्स पर चांदी के भाव भी तेज हुए हैं। दिसंबर के लिए चांदी के वायदा भाव में 2454 रुपए या 1.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे चांदी का दिसंबर का वायदा भाव 164660 हो गया है। जबकि, मार्च 2026 के वायदा कारोबार के लिए चांदी 2699 रुपए महंगी होकर 164958 रुपए प्रति किलो पर पहुंची है।

image

सोने और चांदी के भाव में तेजी की बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर की अन्य मुद्राओं के मुकाबले कीमत में आई गिरावट भी है। छह देशों की मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 98.63 पर पहुंच गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से अमेरिका में चीजों की बढ़ी कीमत और मंदी की आशंका से भी सोना और चांदी महंगे हो रहे हैं। सोना और चांदी ने इस साल निवेशकों की जेब भर दी है। सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा तेजी दिख रही है। इस साल जनवरी से अब तक चांदी में निवेश करने वालों का करीब 7 गुना फायदा हो चुका है। वहीं, इस साल सोने के भाव में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।

The post Gold And Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में उछाल का सिलसिला जारी, अगले साल भी गिरावट के आसार नहीं! appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें