नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके उन्हें उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी है। मोदी ने पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। इस दौरान मोदी और पुतिन ने भारत-रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने को लेकर उत्सुकता जताई। पुतिन के भारत दौरे की तारीख फिलहाल तय नहीं है मगर ऐसी संभावना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में वो भारत आ सकते हैं।
पुतिन का यह भारत दौरा कई मायनों पर काफी अहम माना जा रहा है। पुतिन की भारत यात्रा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य देशों की भी नजर रहेगी। रूसी राष्ट्रपति ऐसे समय पर भारत आ रहे हैं जब अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ इसलिए थोप रखा है क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदता है। वैसे तो भारत और रूस की दोस्ती जगजाहिर मगर ऐसे समय में जब अमेरिका लगातार रूस और भारत दोनों पर दबाव बना रहा है तो इससे भारत-रूस के आपसी संबंध और मजबूत हुए हैं।
हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए चीन गए थे तो वहां उनकी और पुतिन की गर्मजोशी भरी मुलाकात की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी। इतना ही नहीं एससीओ समिट के बाद जब मोदी और पुतिन द्विपक्षीय वार्ता के लिए जा रहे थे तो दोनों एक ही कार में बैठकर गए थे। पुतिन ने मोदी का 10 मिनट इंतजार भी किया था और दोनों नेताओं के बीच कार में ही 45 मिनट लंबी बातचीत होती रही थी जबकि उन्हें जहां जाना पहुंचना था उसकी दूरी सिर्फ 5 मिनट की थी। यह दुनिया के सामने मोदी और पुतिन की दोस्ती का उदाहरण है।
The post Narendra Modi Wishes Vladimir Putin On His Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर जन्मदिन की दी बधाई, जानिए और क्या कहा appeared first on News Room Post.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, साल के सबसे बड़े मुकबले को मिस करेगा दिग्गज खिलाड़ी
Modi-Putin: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, दिसंबर में आ सकते हैं भारत
अर्जेंटीना की विश्व कप टीम में अभी भी जगह खाली, इन मुकाबलों में परखे जाएंगे खिलाड़ी
टीवीएस ने उतारी दमदार रेडर 2025: हैरान कर देंगे नए फीचर्स, स्पोर्टी-सेफ्टी और एडवांस इंजन वाली बाइक बनेगी युवाओं की पहली पसंद
राजस्थान में श्रीमाधोपुर के पास रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, बहाली का काम जारी