पूर्णिया। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से प्रेम जताने में बिहार के एक शख्स को थप्पड़ मारा गया। घटना बिहार के पूर्णिया जिले में रविवार को हुई। दरअसल, राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। जब वे वोटर अधिकार यात्रा के तहत बाइक पर जा रहे थे, तो उस वक्त एक उत्साही समर्थक राहुल गांधी की तरफ दौड़ पड़ा और कांग्रेस सांसद के गाल पर उसने चुंबन ले लिया। राहुल गांधी का चुंबन लेने से पहले इस शख्स को शायद पता नहीं था कि इसका क्या खामियाजा हो सकता है! पहले आप देखिए किस तरह राहुल गांधी का शख्स ने चुंबन लिया।
That one Red shirt guy came and Kissed RG on cheeks.
— Sameer Narayan (@SameerNarayan2) August 24, 2025
The security personnel slapped him in return🤣.
Stop these Thirst trap videos now please😭.
The best part about the Bike Yatra is Fathers has brought their kids to say Hello to RG on their Bikes. pic.twitter.com/sV8XmgNkz1
जैसा कि आपने ऊपर वीडियो में देखा, जैसे ही लाल रंग की शर्ट पहने इस शख्स ने राहुल गांधी का चुंबन लिया, तो कांग्रेस सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को धक्का देकर दूर कर दिया। राहुल गांधी का चुंबन लेने वाले शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी। राहुल गांधी 16 दिन के लिए वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी इस यात्रा के तहत बिहार के 20 जिलों से होकर निकलेगी। पटना में 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा खत्म होगी और वहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बड़ी जनसभा करेंगे।
चुंबन की इस घटना से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बाइक सवार अन्य समर्थकों के साथ अररिया में दिखे। दोनों नेताओं के समर्थक इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ भीड़ लगाए हुए थे। इंडी गठबंधन के नेताओं ने भी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने वाले हैं। पटना में यात्रा के समापन पर होने वाली जनसभा में इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेताओं के मंच पर रहने की भी उम्मीद कांग्रेस को है।
The post Man Slapped For Kissing Rahul Gandhi: बिहार में राहुल गांधी का चुंबन लेना शख्स को पड़ा भारी, कांग्रेस सांसद के सुरक्षाकर्मी ने मारा थप्पड़, Video वायरल appeared first on News Room Post.
You may also like
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया नीलकंठ वर्णी का अभिषेक
Bihar: चुपचाप पैसा भेज देना... वरना! सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बाद अब खाद कारोबारी से मांगी रंगदारी
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज की एंट्री: जानें उनकी कहानी
'एससीओ देशों के उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यों की स्क्रीनिंग सप्ताह' छिंगताओ में उद्घाटित
सीएमजी 85 भाषाओं में दुनिया भर में स्मारक समारोह और सैन्य परेड का प्रसारण करेगा