Next Story
Newszop

Swami Avimukteshwaranand On Rahul Gandhi: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का किया एलान, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए

Send Push

बदरीनाथ। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का एलान किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बदरीनाथ स्थित शंकराचार्य आश्रम में मीडिया से कहा कि राहुल गांधी अब हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी ने मनुस्मृति के बारे में संसद में बयान दिया। राहुल गांधी के उस बयान से सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोग आहत हुए हैं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में बोला कि बलात्कारी को बचाने का फॉर्मूला संविधान में नहीं, आपकी किताब मनुस्मृति में दिया है।

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 3 महीने पहले नोटिस भेजा गया था। नोटिस में उनसे पूछा गया था कि उन्होंने मनुस्मृति को लेकर जो बयान दिए, वे कहां लिखे हैं? शंकराचार्य ने कहा कि इसके बाद भी राहुल गांधी ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही माफी मांगी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जब कोई लगातार हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करता है और सफाई देने से बचता है, तो उसको हिंदू धर्म में जगह नहीं दी जा सकती। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी मंदिरों के दर्शन करने जाएं, तो वहां उनका विरोध होना चाहिए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पुजारियों से अपील की है कि वे राहुल गांधी की पूजा न कराएं।

राहुल गांधी लगातार हिंदू धर्म के बारे में विवादित बयान देते रहे हैं। हाल के अमेरिका दौरे में उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम किया। आरोप लग रहा है कि राहुल गांधी ने वहां भगवान राम को काल्पनिक बताया। इसके अलावा राहुल गांधी मंदिरों में लड़कियों से छेड़खानी होने संबंधी बयान देकर भी विवाद में घिर चुके हैं। राहुल गांधी मनुस्मृति के बारे में भी बयान दे चुके हैं। इसी पर अब शंकराचार्य ने उनको हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का गंभीर कदम उठाने का एलान किया है। शंकराचार्य के इस बयान से सियासत के भी गर्माने के आसार हैं। क्योंकि बीजेपी राहुल गांधी के हिंदुत्व संबंधी रुख पर हमेशा सवाल उठाती रही है। खास बात ये भी है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के तमाम बयान पहले कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता सोशल मीडिया पर शेयर कर बीजेपी को घेरते रहे हैं।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now