नई दिल्ली। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं लगातार हो रही हैं। दो जगह बादल फटने की खबर आ रही है। चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फट गया है। चमोली के तहसील देवाल के मोपाटा गांव में हुई इस घटना की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है। कई मकान और मवेशी मलबे में दब गए जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण जिले में सड़के बंद हैं। राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव के काम में जुटे हुए हैं। उधर रुद्रप्रयाग में भी डराने वाले हालात हैं। अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में फटा बादल
— ANURAAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) August 29, 2025
रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील में बादल फटा
चमोली के देवाल इलाके में भी बादल फटा
बादल फटने से कुछ परिवारों के फंसे होने की आशंका #Uttarakhand #CLOUDBURST pic.twitter.com/Siv02eTnrK
अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नदी के पास बने घरों में तक पानी पहुंचने लगा है। जबकि केदारघाटी के लवारा गांव में एक पुल नदी के तेज बहाव के चलते बह गया जिससे वहां आवागमन बाधित हो गया है। सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रबंध प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली और रुद्रप्रयाग की घटनाओं का संज्ञान लिया है। सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
सीएम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं। आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में धराली में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और कई अन्य अभी भी लापता हैं।
The post Cloud Burst In Chamoli And Rudraprayag : उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटा, भारी नुकसान, राहत का काम जारी, डराने वाले हालात appeared first on News Room Post.
You may also like
ड्रीमफोक्स कंपनी को बड़ा झटका, इन तीन कंपनियों ने खत्म किया अपनी एयरपोर्ट लाउंज सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य`
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
सितंबर 2025 में स्कूल छुट्टियों का त्योहारों से जुड़ाव