अमरावती। महाराष्ट्र बीजेपी की नेता और अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नवनीत राणा को हैदराबाद से जावेद नाम के व्यक्ति ने चिट्ठी भेजकर धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक इस चिट्ठी में नवनीत राणा के लिए अश्लील शब्द लिखे हैं। साथ ही जावेद ने बीजेपी की नेता नवनीत राणा को गैंगरेप और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक नवनीत राणा को धमकी भरी ये चिट्ठी मंगलवार शाम स्पीड पोस्ट से मिली।
नवनीत राणा के नाम धमकी भरी चिट्ठी आने के बाद उनके निजी सचिव मंगेस कोकाटे ने तत्काल अमरावती के राजापेठ थाने मं शिकायत दी। पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी दिए जाने का पता चलने के बाद अमरावती पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम सीधे उनके घर पहुंची। धमकी वाली चिट्ठी के बारे में और जानकारी जुटाने के बाद अमरावती पुलिस अब आरोपी जावेद की तलाश कर रही है। नवनीत राणा को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
नवनीत राणा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनी गई थीं। उनके पति रवि राणा महाराष्ट्र विधानसभा में निर्दलीय विधायक हैं। साल 2024 में नवनीत राणा को बीजेपी ने अमरावती लोकसभा सीट से ही टिकट दिया था, लेकिन वो हार गई थीं। नवनीत राणा और उनके पति रवि हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में महाराष्ट्र की तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार से विवाद के कारण जेल भी गए थे। मूल रूप से पंजाब की नवनीत राणा की गिनती हिंदुत्व के पक्ष में बोलने वाली तेज-तर्रार नेता के तौर पर होती है। नवनीत राणा ने हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘दर्शन’ से नवनीत राणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
The post Death And Gang Rape Threat To Navneet Rana: बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, हैदराबाद के जावेद की तलाश में पुलिस appeared first on News Room Post.
You may also like

कलावाˈ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

दिलˈ के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं﹒

क्रिमिनलˈ केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू﹒

आजˈ करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी﹒

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुआ बड़ा विवाद





