नई दिल्ली। आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर ने अपने संगठन जैश-ए-मोहम्मद में महिला जेहादियों की भर्ती शुरू की है। जैश की इन महिला जेहादियों के लिए मौलाना मसूद अजहर ने संदेश दिया है। जैश के महिला संगठन जमात उल-मोमिनात की सदस्यों के लिए मौलाना मसूद अजहर ने एक अहम निर्देश भी जारी किया है।
जैश-ए-मोहम्मद के महिला जेहादी कोर्स का विज्ञापन।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना मसूद अजहर ने जमात उल-मोमिनात की महिला जेहादियों के लिए जारी संदेश में उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि मौत के बाद आप अपनी कब्र से सीधे जन्नत जाएंगी। उसने महिला जेहादियों को ये निर्देश भी दिया है कि पति और परिवार के करीबी रिश्तेदारों के अलावा वो किसी भी मर्द से फोन या मैसेंजर के जरिए बातचीत न करें। बीते दिनों ही खबर आई थी कि मौलाना मसूद अजहर ने अब जैश-ए-मोहम्मद की महिला जेहादियों की फौज खड़ी करने के लिए जमात उल-मोमिनात का गठन किया है। महिला जेहादियों के संगठन को चलाने और ट्रेनिंग देने का जिम्मा मौलाना मसूद अजहर ने अपनी दो बहनों सादिया और समायरा अजहर को दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर में जैश के मुख्यालय की ये हालत कर दी गई थी। खबर के मुताबिक छोटी बहन सादिया को मसूद अजहर ने जमात उल-मोमिनात का प्रमुख बनाया है। सादिया अजहर का पति यूसुफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय पर भारत के हमले में ढेर हुआ था। जानकारी के मुताबिक पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या में शामिल उमर फारूक की बीवी अफरीर फारूक को भी महिला जेहादी बनाने के काम में मौलाना मसूद अजहर ने शामिल किया है। ऑनलाइन जेहादी कोर्स के लिए महिलाओं से जैश-ए-मोहम्मद 500 पाकिस्तानी रुपए भी ले रहा है। इस्लामी देश होने की वजह से पाकिस्तान में महिलाओं का अकेले बाहर जाना ठीक नहीं माना जाता। इस वजह से मौलाना मसूद अजहर ने जमात उल-मोमिनात बनाकर ऑनलाइन कोर्स शुरू किया। मसूद अजहर ने 8 अक्टूबर को महिलाओं का जेहादी संगठन बनाने का एलान किया था। उसने 19 अक्टूबर को पीओके में दुख्तरन-ए-इस्लाम नाम से कार्यक्रम भी किया। इस कार्यक्रम से ही महिला जेहादियों का कोर्स शुरू हुआ।
The post Maulana Masood Azhar To Women Jihadi: जमात उल-मोमिनात में कोर्स करने वाली महिला जेहादियों को जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने दिया है एक खास निर्देश, जन्नत का भी किया जिक्र appeared first on News Room Post.
You may also like

हसनपुर टांडा के बच्चों ने लखनऊ विश्वविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर श्रमदान कर सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण

सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आरोपितों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, फांसी की सजा रद्द

श्रेयस अय्यर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर

बीडा में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का होगा विकास: मुख्यमंत्री योगी





