नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को आज परिचय की जरूरत नहीं है।एक्ट्रेस की पुरानी फिल्में सोशल मीडिया पर आज भी पसंद की जाती हैं और यूपी से लेकर बिहार तक में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं लेकिन अब फैंस को रानी की झलक देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि रानी ने अब भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कह दिया है..। ये खबर सामने आने के बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
काम से लिया ब्रेक!
रानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और लगातार फिल्मों की शूटिंग करती रहती हैं।उन्होंने हाल ही में परिणय सूत्र नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी की है लेकिन उनके हालिया स्टेटस ने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी डीपी हटा दी है और उसपर लिखा है- ऑफ..। रानी ने इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की है जिसपर लिखा है- ऑफ…टेकिंग ए लिटिल ब्रेक..। एक्ट्रेस के स्टेटस से साफ है कि वो कुछ दिनों के लिए पर्दे से दूर रहने वाली है लेकिन उनका स्टेटस देखकर फैंस अभी से रानी को मिस करने लगे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)
फैंस को आई रानी की याद
एक यूजर ने सवाल कर पूछा- कहां जा रही हैं आप..आपके बिना भोजपुरी सिनेमा अधूरा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे..हम तो सिर्फ आपकी फिल्में ही देखते हैं..अगर आप नहीं होगीं तो हम फिल्म देखना छोड़ देंगे। जबकि एक अन्य ने लिखा- आराम भी जरूरी है रानी जी..जल्दी वापस आना। काम की बात करें तो रानी ने परिणय सूत्र की शूटिंग की पूरी कर ली है और उनकी अम्मा टीवी पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा उनकी घमंडी बहू और चुगलखोर बहुरिया, सास बहू चली स्वर्गलोक जैसी फिल्म भी आने वाली है।
The post रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा को कहा अलविदा!, लिया फिल्मों से OFF appeared first on News Room Post.
You may also like
WATCH: बुमराह ने स्टोक्स को दिखाए दिन में तारे, कमाल की गेंद डालकर किया क्लीन बोल्ड
Freeze Tips- आपके लिए कौनसा फ्रीज रहता हैं सही, जाली वाला या बिना जाली वाल, आइए जानें
Health Tips- खीरा खाने के इतनी देर बाद पीना चाहिए पानी, जानिए इसकी वजह
डिफेंस पीएसयू समेत इन 5 स्टॉक में इस साल देखी गई 70% की जबरदस्त रैली, 100 से ज़्यादा Mutual Funds के पास भी है ये स्टॉक
रोज़ाना उबला हुआ अंडा खाने वाले नहीं जानते होंगे ये बात