Next Story
Newszop

RailOne App Launched: रेलवे ने लॉन्च किया सुपर एप 'रेल वन', इस तरह करेगा चुटकियों में करेगा आपकी मदद

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रेल वन RailOne नाम से सुपर एप लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉइड के प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से आप अपने मोबाइल पर रेल वन एप डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे के इस सुपर एप से आप 9 अलग-अलग फायदे ले सकेंगे। रेल वन एप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने से लेकर ट्रेन का लाइव लोकेशन ट्रैक कना और रिजर्वेशन सबकुछ हो सकेगा। अब तक इन सभी काम के लिए अलग-अलग एप की जरूरत पड़ती थी। इस तरह रेल वन एप अब आपकी मुश्किल को दूर करेगा और रेलवे की अलग-अलग सेवा के लिए हर बार कोई अलग एप नहीं खोलना होगा।

रेल वन एप से आप हर ट्रेन में बर्थ और सीट का रिजर्वेशन करा सकते हैं। इसके अलावा रेल वन एप से बिना रिजर्वेशन वाले कोच का टिकट भी ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे। यानी आपको इन कामों के लिए काउंटर पर नहीं जाना होगा। अब तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर से बिकते थे, लेकिन रेल वन एप से आप प्लेटफॉर्म टिकटभी खरीद सकेंगे। ये सारी सुविधाएं जर्नी सेक्शन में मिलेंगी। अगर आप बड़े शहरों में लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, तो रेल वन एप से आप रेलवे का मंथली पास भी बनवा सकेंगे। इसके लिए भी अब तक रेलवे के काउंटर पर ही जाना पड़ता था।

image

रेल वन एप की मदद से आप ट्रेनों को रियल टाइम ट्रैक भी कर सकेंगे। इसके लिए अब तक दूसरा एप होता था। या फिर लोग थर्ड पार्टी एप के जरिए ट्रेनों की ट्रैकिंग करते थे। रेल वन एप से पीएनआर स्टेटस भी चेक किया जा सकता है। साथ ही यात्रा के दौरान आप रेल वन एप से ही भोजन भी ऑर्डर कर सकेंगे। अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई दिक्कत हो, तो भी रेल वन एप के जरिए आप मदद मांग सकते हैं। रेल मदद फीचर में आप फोटो, वीडियो या ऑडियो से शिकायत भी करने में सक्षम होंगे। इसके जरिए रेल यात्रियों की मदद भी तेजी से हो सकेगी। तो देर किस बात की। तुरंत रेल वन एप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लीजिए।

The post RailOne App Launched: रेलवे ने लॉन्च किया सुपर एप ‘रेल वन’, इस तरह करेगा चुटकियों में करेगा आपकी मदद appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now