जयपुर। पहलगाम के भयानक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के दहशतगर्द संगठनों के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की। जिसके बाद मैदान में उतरी पाकिस्तान की फौज को भी भारतीय सेना और वायुसेना ने छठी का दूध याद दिलाया। भारतीय सेना और वायुसेना के इस पराक्रम से देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। हर तरफ बस एक ही आवाज उठ रही है कि भारत में आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान को और सबक सिखाया जाए। इन सबके बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिठाई विक्रेताओं ने भी ऐसी मिठाइयों के नाम बदल दिए हैं, जिनमें ‘पाक’ आता था।
जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई है। जयपुर में पहले मिठाई विक्रेता मोती पाक और मैसूर पाक नाम की प्रसिद्ध मिठाइयां बेचते थे। अब जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने मोती पाक और मैसूर पाक में से ‘पाक’ शब्द हटाकर उनको नया नाम दिया है। राजस्थान की राजधानी में अब मिठाई की दुकानों में आपको मोती पाक की जगह मोती श्री और मैसूर पाक की जगह मैसूर श्री नाम की मिठाइयां मिलेंगी। मोती पाक जहां उत्तर भारत की प्रसिद्ध मिठाई है। वहीं, कर्नाटक की मूल मिठाई मैसूर पाक को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। देखिए, जयपुर की एक मिठाई की दुकान का वीडियो।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Sweet shops in Jaipur rename 'Moti Pak' to 'Moti Shree' and 'Mysore Pak' to 'Mysore Shree' amid recent tension between India and Pakistan. pic.twitter.com/d000MiNWL9
— ANI (@ANI) May 24, 2025
दरअसल, पाकिस्तान जिस तरह से लगातार भारत में आतंकवाद फैलाता है, उसके खिलाफ अब मोदी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए 7 मई की देर रात पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने ध्वस्त किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात हमलावर ड्रोन और मिसाइलों से भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों के अलावा कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 2 रडार के अलावा कई विमानों को भी नष्ट कर दिया। नतीजे में बुनयान-अल-मरसूस ऑपरेशन शुरू करने वाले पाकिस्तान ने महज कुछ घंटे में ही घुटने टेकते हुए भारत से संघर्ष विराम की गुहार लगा दी। जिसके बाद पाकिस्तान को पीएम मोदी ने एक बार फिर सुधरने का मौका दिया है।
The post appeared first on .
You may also like
गुजरात में आईएसआई की साजिश बेनकाब, एटीएस ने अहमदाबाद से जासूस को दबोचा
IPU में दाखिले की राह आसान! अब काउंसलिंग पर नहीं लगेगा एक भी पैसा
एनडीए की बेटियाँ: पहली बार परेड में कदम से कदम मिलाएंगी
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड
भारत की टेस्ट टीम पर मांजरेकर ने कहा, 'अजीब चयन, लेकिन धैर्य रखें'