नई दिल्ली। बिहार में तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। पुलिस ने यहां शराब तस्करी के एक मामले में एक घोड़े को पकड़ा है। बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र का यह मामला है। दरअसल शराब तस्कर घोड़े पर शराब लादकर ले जा रहा था तभी पुलिस उसे पकड़ने पहुंच गई। तस्कर किसी तरह बचकर भाग निकला, मगर घोड़ा और उसकी पीठ पर लगी शराब पुलिस ने बरामद कर ली। फिलहाल घोड़े को नौतन थाने के बाहर बांध दिया गया है और शराब तस्कर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
नौतन थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी घोड़े के जरिए शराब तस्करी की जा रही है। पुलिस जब तस्कर को पकड़ने पहुंची तो वो भाग गया। पुलिस को घोड़े के साथ चार कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है। उधर, पुलिस के द्वारा घोड़े को पकड़े जाने की चर्चा आस पास के क्षेत्र में हो रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घोड़े का असली मालिक कौन है? क्या ये घोड़ा शराब तस्कर का है? या सिर्फ शराब की तस्करी के लिए घोड़े का इस्तेमाल हो रहा था। साथ ही पुलिस यह तफ्तीश भी कर रही है कि विदेशी शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी?
आपको बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो बिहार में शराब बैन कर देंगे। सरकार के द्वारा शराबबंदी के फैसले के बाद से वहां तस्कर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर किसी ना किसी तरह से बिहार में शराब को पहुंचाते हैं। कई बार पुलिस बिहार से शराब की बड़ी खेप पकड़ चुकी है और कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
The post appeared first on .
You may also like
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
YouTuber Wizard Liz ने अपने मंगेतर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
गुर्जर नेता बैंसला की राज्य सरकार को चेतावनी, 8 जून को पीलूपुरा में महापंचायत का ऐलान