अगली ख़बर
Newszop

Suicide Due To AI Generated Photo-Video: एआई से फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश, फरीदाबाद के छात्र ने कर ली आत्महत्या

Send Push

फरीदाबाद। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का बोलबाला है। एआई फायदेमंद तो है, लेकिन इसके खतरे भी सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक छात्र ने अपनी बहनों की एआई से बनी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक छात्र राहुल भारती की आत्महत्या के जिम्मेदार आरोपियों ने उसे बहनों के डीपफेक फोटो और वीडियो दिखाकर कहा था कि अगर पैसा नहीं दोगे, तो इनको वायरल कर देंगे। राहुल डीएवी कॉलेज का छात्र था। उसके पिता मनोज भारती के मुताबिक राहुल बीते दो हफ्ते से परेशान दिख रहा था। उसने खुद को कमरे तक सीमित कर लिया था और भोजन भी नहीं करना चाहता था।

राहुल के परिवार के मुताबिक खुद को साहिल बताने वाले शख्स ने दो हफ्ते पहले राहुल का फोन हैक कर लिया था। उसने एआई का इस्तेमाल कर राहुल और उसकी बहनों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए थे। राहुल के परिवार का आरोप है कि साहिल ने राहुल से चैट करनी शुरू की। उसने अश्लील फोटो और वीडियो भेजे और 20000 रुपए मांगे। जब राहुल ने रकम नहीं दी, तो आरोपी ने धमकी दी कि वो फोटो औऱ वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। साहिल ने आखिरी बार बातचीत के दौरान कथित तौर पर राहुल से कहा था कि वो आत्महत्या कर ले। उसने उन जहर के बारे में भी बताया था, जिसे खाकर राहुल मर सकता था।

राहुल के परिवार का कहना है कि धमकियों से राहुल परेशान हो गया था। उसने शनिवार को जहर खा लिया। परिवार के लोग राहुल को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर तमाम कोशिश के बावजूद राहुल को बचा नहीं सके। राहुल के पिता ने मीडिया से कहा कि बेटे ने मानसिक प्रतारणा के कारण जहर खा लिया। वहीं, राहुल की मां मीना देवी का आरोप है कि इस मामले में नीरज भारती नाम के रिश्तेदार का हाथ हो सकता है। राहुल की मां के मुताबिक नीरज से करीब छह महीने पहले परिवार का विवाद हुआ था। ये भी जानकारी सामने आई है कि मौत से कुछ घंटे पहले राहुल ने नीरज से बात की थी। फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में राहुल का फोन जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

The post Suicide Due To AI Generated Photo-Video: एआई से फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश, फरीदाबाद के छात्र ने कर ली आत्महत्या appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें