Regional
Next Story
Newszop

चुनाव के बारे में अणुव्रत का सन्देश, कहा : नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता बनकर लड़ेंगे

Send Push



image



बीरभूम, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बीरभूम जिले के वरिष्ठ तृणमूल नेता एवं गो तस्करी के आरोपित अणुव्रत मंडल ने कहां की उपचुनाव में वे नेता बनकर नहीं बल्कि कार्यकर्ता बनकर लड़ना चाहते हैं।.चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल पर अणुव्रत मंडल ने कहा कि वे इस बार नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता बनकर लड़ेंगे। बीरभूम जिला तृणमूल ने गुरुवार को मुरारई में विजया सम्मलन का आयोजन किया। इसमें शामिल अणुव्रत मंडल ने उक्त बातें कही।

दरअसल उन्होंने 2026 में होने वाले चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह बातें कही। उन्होंने कहा कि गुटबाजी के विवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नेता कोई नहीं, नेता केवल ममता बनर्जी हैं। इसलिए सभी लोग नेता नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ता बनकर चुनाव में लड़ेंगे।

अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था। दुर्गा पूजा से पहले वह जमानत पर रिहा होकर लौटे थे। वह बीरभूम के नानूर के हाटसेरंडी गांव में अपने पैतृक घर पर दुर्गा पूजा में मौजूद थे। इसके बाद गुरुवार को वह मुरारई में विजया सम्मिलनी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर उन्होंने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि मैं सभी से कहना चाहता हूं कि किसी से झगड़ा ना करें, झगड़े से क्या होगा? किसके लिए करते हैं? मेरे लिए कोई ज़रुरत नहीं है। सबका साथ मिले तो सब कुछ बेहतर होगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी। मतगणना 23 नवंबर को होगी। ये छह विधानसभा सीटें -सिताई (कूचबिहार), मदारीहाट (अलीपुरद्वार), नैहाटी और हरोआ (उत्तर 24 परगना), मेदिनीपुर (पश्चिम मेदिनीपुर) और तालडांगरा (बांकुड़ा) हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

Loving Newspoint? Download the app now