इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार में द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में इंदौर के मानपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर की नायिका हैं। विजय शाह के बयान के बाद विपक्षी दल उनके और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे।

केस दर्ज हुआ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एडिशनल एसपी रुपेश कुमार द्विवेदी ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। मंत्री विजय शाह के बयान के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खुद ही संज्ञान लिया था। उन्होंने मोहन यादव सरकार को आदेश दिए थे कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ चार घंटे के अंदर केस दर्ज होना चाहिए।

बीजेपी संगठन ने किया तलब
कोर्ट ने सरकार को शाम छह बजे तक का वक्त दिया था। हाईकोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज होना चाहिए। हालांकि मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग ली है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
pc- etv bharat, aaj tak, indianexpress.com
You may also like
'एक अभिनेता से कहीं बढ़कर थे ओम पुरी', नसीरुद्दीन शाह ने शेयर किया पोस्ट
अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निफ्टी 25,000 के पार बंद
यूपी सरकार ने गरीबों की थाली तक राशन पहुंचाने के लिए खोला खजाना
सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई मुख्यालय में बने बोर्ड रूम '10000 गावस्कर' का उद्घाटन किया
IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले वापस अपने देश लौटेंगे ये 8 खिलाड़ी, सामनें आई आखिरी तारीख