इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी है। हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है, जानकारी के अनुसार नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस भीषण आपदा में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हो गए हैं, इसके बाद धुर्मा गांव में भी बादल फटने की जानकारी मिली, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता हो गए हैं।
जनकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
pc- jagran
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल